खगड़िया सदर : कहते हैं “प्रतिभा किसी संसाधन या परिवेश की मोहताज नही होती”, इस बात को साबित कर दिखाया है बिहार के खगड़िया जिला अन्तर्गत बेला सिमरी की जुली कुमारी सहनी ने, जी हाँ जुली कुमार सहनी ने बिहार माध्यमिक परीक्षा 2022 में 477 अंक लाकर पूरे जिले का मान सम्मान बढ़ाया है
अल्प और सीमित संसाधन व निम्न परिवेश के बाबजूद जुली कुमारी इस मुकाम को हासिल किया इसलिए उन्हें जगदूत की पूरी टीम हृदय से उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है।
कल हुई थी परिणाम की घोषणा
आपको बतादें की BSEB 10th Result 2022 कल 31 मार्च, 2022 को 1 बजे के बाद घोषित किया गया है। जिसमें खगड़िया जिले के सदर प्रखंड की जुली कुमारी ने कुल 477 नंबर लाकर जिला टॉपर बनी, जुली के परिजन खुशी से झूम उठे वहीं जुली ने बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता–पिता और गुरुजनों को जाता है। मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करू।
मिल रही जानकारी के अनुसार जुली कुमारी के पिता घर से दूर रहकर मजदूरी का काम करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं।
जुली की मां की आंखों से छलके आंसू
बेटी के जिला टॉपर बनने की बात सुनकर पिता–माता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े बेटी की इस सफलता पर उन्होंने अपनी बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई। उन्होंने कहा कि बेटी ने जिला भर में परिवार और गाँव का मान बढ़ाया है, आज वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जुली के पिता शीत सहनी ने बताया कि हमने बेटी की पढ़ाई लिखाई में कभी कोई कमी आने नही दिया है
गणित में मील शत प्रतिशत अंक
जुली के पिता शीत सहनी ने यह भी बताया कि मेरी बेटी जो बनना चाहेगी मैं उसको उसके सपना पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।सबसे खास बात यह है कि जुली कुमारी ने कहा था कि उसे गणित में पूरे 100 अंक आने की उम्मीद थी रिजल्ट आने के बाद सही में उसे गणित में 100 अंक ही मील, यह उसके दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प आत्मविश्वास का परिचायक है।