जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटकीय संभावनाओं को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन द्वारा सर्वप्रथम बताया गया कि जहानाबाद जिला अंतर्गत मुख्यतः मखदुमपुर, काको, हुलासगंज एवं रतनी फरीदपुर प्रखंडों में विभिन्न पर्यटकीय स्थल अवस्थित है एवं इनके विकास हेतु पर्यटन रोड मैप बनाने की आवश्यकता है। इस क्रम में उनके द्वारा बिहार मर्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। इस क्रम में वाणावर रोपवे निर्माण पर परिचर्चा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सितंबर एवं अक्टूबर माह के रोपवे कार्य संबंधित कार्ययोजना उपलब्ध कराने तथा कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि वाणावर द्वार पर साइनेज आदि लगाने संबंधित कार्रवाई की जाए। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वाणावर अवस्थित सर्किट हाउस के भौतिक स्थिति संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसके नवीयन एवं बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन को निर्देश दिया गया कि उच्च प्राथमिकता वाले पर्यटन स्थल यथा वाणावर गुफा, नागार्जुनी पहाड़ी, बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, काको सूर्य मंदिर बड़ी पनिहास, बीबी हज़रत कमाल मकबरा, बौद्ध मठ घेजन आदि हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों से विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त कर पर्यटन विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित प्रखंडों के संबंध वरीय प्रभारियों को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कनिय अभियंता बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम एवं सहायक अभियंता बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को निर्देश दिया गया की धर्मशाला एवं नागार्जुन विहार के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। इस क्रम में काको सूर्य मंदिर बड़ी पनिहास के विकास हेतु बैठने की व्यवस्था, पाथवे, नौका विहार, लाइट की व्यवस्था आदि सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही सतघरवा गेट नंबर वन के पास अवस्थित तालाब के जीर्णोद्धार हेतु कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया। प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन को वाणावर पर्यटन स्थल पर इकोटूरिज्म, कैंपसाइट आदि प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं पर्यटकीय स्थलों पर साइनेज लगाने संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, सभी संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन, जिला योजना पदाधिकारी, एसडीओ भवन प्रमंडल, कनिय अभियंता एवं सहायक अभियंता बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम एवं कर्मीगण उपस्थित थे।