खगड़िया परबत्ता (हरीशेखर कुमार यादव): बीते शाम भयंकर आंधी और बारिश ने किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया कई लोगों के फोर्स के घरों का छप्पर चतरा यादी आंधी के साथ वह निकले जगह जगह पर जान माल की भी क्षति हुई है सब्जी की फसल केले की फसल और मक्का यादी फसलों की भारी तबाही हुई है फलदार वृक्ष आम लीची के भी नुकसान की खबरें आ रही है सरकार और सरकारी पदाधिकारियों से नम्र निवेदन करता हूं कि इसकी जांच कर पीड़ित लोगों को सौ समय निष्पक्ष रुप से मुआवजा मिले यह मैं मांग करता हूं और इस बात को अगले जिला परिषद की होने वाली बैठक में भी उठाऊंगा और मांग कर लूंगा उचित जांच हो और पीड़ितों को मुआवजा मिले
जिले के अंदर भयंकर आंधी और बारिश से हुई तबाही की सतही तौर पर हो सर्वे पीड़ितों को मिले मुआवजा
Related articles