खगड़िया सदर : जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में जैविक कोरिडोर से संबंधित योजनाओं की प्रगति के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जैविक कृषि के संबंध में पूर्णतः जैविक ग्राम विकसित करने का निर्देश दिया एवं टपकन सिंचाई को प्रोत्साहित करते हुए लाभुकों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
बीज वितरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले 3 सालों का बीज वितरण का डाटा प्रस्तुत किया जाए कि एक ही किसान को बार-बार बीज तो नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही बीज वितरण के संबंध में किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
रासायनिक खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते के क्रम में पाया गया कि जिले में रासायनिक खाद की कमी इस वक्त नहीं है। जिलाधिकारी ने खाद की दुकानों के जांच कराने का भी निर्देश दिया। इसके लिए कृषि विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी जांच में लगाने का निर्देश दिया गया। इनपुट अनुदान योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की गई।
लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि किसानों को मिलने वाले ऋण के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए और अधिक ऋण का वितरण किसानों के बीच किया जाए। सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्रों की उपलब्धता अपने शाखाओं में सुनिश्चित कराएंगे। प्रत्येक बैंक द्वारा खोले गए किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा आगामी बैठक से की जाएगी। सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण में सहयोग देंगे इसका अनुश्रवण लीड बैंक प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
सरकारी नलकूपों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खराब पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक कराया जाए और जिन नलकूपों में बिजली की संबद्धता नहीं है, उनकी सूची बिजली विभाग को प्रेषित किया जाए, ताकि नलकूप को तुरंत चालू किया जा सके। सरकारी नलकूपों में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट को ठीक कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को दिया गया।
मत्स्य एवं पशुपालन विभाग को भी विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने और किसानों के बीच इनका प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पशुपालकों से प्राप्त आवेदनों का अविलंब निस्तारण करें। हर हाल में गैप को खत्म करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को पशुपालन के विकास हेतु कोई गांव चयनित करते हुए केंद्रित होकर पशुपालन के विकास का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे गांव को मॉडल गांव के रूप में प्रदर्शित किया जा सके। जिला मत्स्य पदाधिकारी को एक्वाकल्चर के विकास हेतु कोई ग्राम चयनित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन को आपदा कार्यों हेतु चिन्हित शरण स्थलों पर नलकूप एवं शौचालय के संबंध में सर्वेक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि टास्क फोर्स के बैठक में अंतर्विभागीय मामलों को उठाना है, ताकि समन्वय स्थापित करने में कोई कठिनाई न हो। इन विभागों के सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणवाद के लंबित मामलों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री जावेद, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्री श्याम नंदन कुमार, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।