जिला पंचायती राज पदाधिकारी खगड़िया मोहम्मद फैयाज अख्तर की अध्यक्षता में *जिला गंगा समिति की बैठक
पत्रकार नगर, खगडिया।(कौशल कुमार)आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में माह के दूसरे शुक्रवार को *जिलाधिकारी खगड़िया द्वारा नामित प्रतिनिधि जिला पंचायती राज पदाधिकारी खगड़िया मोहम्मद फैयाज अख्तर की अध्यक्षता में *जिला गंगा समिति की बैठक* का आयोजन किया गया, बैठक में जिला गंगा समिति के पदाधिकारी सम्मलित हुए।
बैठक अंतर्गत जिला पंचायती राज पदाधिकारी खगड़िया मोहम्मद फैयाज अख्तर ने प्रत्येक बिंदु पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य से अवगत होते हुए होते हुए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
जिला गंगा समिति के सदस्य नेहरू युवा केंद्र खगड़िया के जिला युवा अधिकारी प्रतिनिधि नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश कुमार ने खगड़िया जिला अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत किए जा रहे 23 गंगा ग्रामों में गंगा चौपाल, गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ, शौचालय निर्माण जागरूकता, स्वच्छता अभियान जागरूकता, पौधारोपण, गंगा दूत का चयन एवं युवा क्लब के गठन, घाट पर योग से संबंधित कार्यो से अवगत कराएं और अगवानी घाट परबत्ता में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण हेतु तथा शहर के नगर परिषद क्षेत्र खगड़िया के जेएनकेटी इंटर विद्यालय के पास एवं दान नगर स्थिति स्लुइस गेट नाला के गंदगी के निष्पादन की समुचित व्यवस्था के लिए प्रस्ताव जिला गंगा समिति को लिखित रूप से दिया गया तथा अर्थ गंगा के परिपेक्ष में जैविक एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य देने से लोगों के बीच जनजागृति फैलाने के लिए चर्चा किया गया।
जिला गंगा समिति के सदस्य पर्यावरण विशेषज्ञ राजीव कुमार ने गंगा गंगा नदी एवं उनकी सहायक नदियों के घाट के किनारे घाट का निर्माण, डिजिटल गंगा लाइब्रेरी, पौधारोपण और आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से स्थानीय बाजार विकसित करने का सुझाव दिया ताकि लोगों की आर्थिक आमदनी बढ़ सके और गंगा की स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो सके।
वही वन प्रमंडल पदाधिकारी वन प्रमंडल बेगूसराय के प्रतिनिधि रेंजर खगड़िया संजीव कुमार ने नमामि गंगे के तहत किए गए पौधारोपण कार्यों का उल्लेख किया, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल खगड़िया, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल खगड़िया, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद खगड़िया के प्रतिनिधि नमामि गंगे सहायक गगन कुमार सिन्हा, स्थानीय उद्योग खगड़िया प्रतिनिधि अशोक सराफ, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग खगड़िया ने भी नमामि गंगे परियोजना के कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए नमामि गंगे के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सहमति प्रदान की है। अंत में अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्रवाई की समाप्ति की घोषणा किया गया। मौके पर डीआरडीए कार्यालय खगड़िया के अमन कुमार मौजूद थे।