खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा जिला निबंधन कार्यालय खगड़िया के परिसर में ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर के रूप में कार्य करने के लिए खगड़िया डिस्ट्रिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर बैंक को गुब्बारों से सुसज्जित किया गया था।
कार्यालय कैंपस में बैंक की सुविधा होने से सरकारी शुल्क जमा करने में जमीन के निबंधन हेतु आए लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी एवं आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। पहले लोगों को दूर स्थित दूसरे बैंकों में जाकर राशि जमा करनी पड़ती थी। निबंधन कार्यालय में बैंक का होना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का अभिन्न अंग है, जिसे जिलाधिकारी के नेतृत्व में मूर्त रूप प्रदान किया गया। राशि जमा करने के लिए लोगों को कॉपरेटिव बैंक के रूप में विकल्प उपलब्ध रहेगा और उन्हें बिना किसी भय के जमीन के निबंधन की सुविधा प्राप्त होगी।
इस बैंक में कॉपरेटिव बैंक का एक कर्मी और निबंधन विभाग के दो डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत रहेंगे। गोगरी निबंधन कार्यालय में भी बैंक का उद्घाटन निकट भविष्य में होना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंक का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। उन्होंने निर्माणाधीन पब्लिक शेड का भी निरीक्षण किया और इसके गुणवत्ता की जांच की। पब्लिक शेड के अपूर्ण कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश जिला अवर निबंधक एवं अन्य कर्मियों को दिए।
आज उद्घाटित इस शाखा में ₹5.57 लाख राशि सरकारी राजस्व के रूप में जमा हुए एवं निबंधन कार्यालय द्वारा 33 सर्टिफिकेट निर्गत किए गए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला अवर निबंधक डॉ यशपाल, वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार, निबंधन कार्यालय के सभी कर्मचारी, ऑपरेटर एवं दस्तावेज-नवीश उपस्थित थे।