खगड़िया सदर :जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रखंडों से आए हुए आवेदकों एवं शिकायतकर्ताओं ने समाधान एवं निराकरण हेतु जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा एवं जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए।
आज कुल 75 मामले जिलाधिकारी के समक्ष जनता दरबार में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, नल जल योजना, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, सामाजिक सुरक्षा योजना, नगरीय वार्डों का परिसीमन, शिक्षकों के नियोजन से संबंधित मेधा सूची, अतिक्रमण, सेवांत लाभ, बिजली बिल में गड़बड़ी, बासगीत पर्चा के वितरण, निजी विद्यालयों में आरक्षित कोटे से नामांकन, सड़क निर्माण इत्यादि से संबंधित मामले जनता दरबार में रखे गए।
जिलाधिकारी ने धैर्यपूर्वक एक-एक आवेदकों की बात को ध्यान से सुना एवं उनपर अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश के साथ हस्तगत कराया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुछ मामलों में त्वरित राहत हेतु निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। कुछ मामलों में जांच कराने का निर्देश भी दिया गया। रहीमपुर पैक्स के संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा शिकायत की गई कि नए पैक्स अध्यक्ष चार्ज नहीं ले रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को चार्ज का आदान प्रदान कराने का निर्देश दिया, ताकि पैक्स का संचालन सुचारु रुप से किया जा सके।
चौथम प्रखंड के हरदिया के शिकायतकर्ता महिला ने बासगीत परचा के माध्यम से प्राप्त जमीन पर स्थानीय चौकीदार द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तुरंत अंचलाधिकारी, चौथम को फोन कर जमीन को कब्जा मुक्त करने एवं चौकीदार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एक दिव्यांग व्यक्ति ने रोजगार के लिए जिलाधिकारी से अपील की जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक की आजीविका के माध्यम से ऋण दिला कर स्वरोजगार हेतु व्यवस्था करने का निर्देश जीविका के पदाधिकारियों को दिया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि इस दिव्यांग आवेदक को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाए।
किडनी की बीमारी से ग्रसित शिकायतकर्ता को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से असाध्य रोगों के इलाज के लिए सहायता दिलाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया।
निजी जमीन के बंटवारे एवं दूसरे व्यक्तियों द्वारा कब्जा की शिकायत पर लोगों को प्रत्येक शनिवार को थाने में लगने वाले जनता दरबार में बात रखने का निर्देश दिया गया।
निजी विद्यालयों द्वारा 25% कोटे के तहत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को नामांकन नहीं लिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को शिक्षा विभाग को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिया कि सभी निजी विद्यालयों से इस कोटे के तहत नामांकित बच्चों की सूची प्राप्त करें एवं आवश्यकता पड़ने पर इसकी जांच कराई जाए।
इंटर पास एक छात्रा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर घोषित प्रोत्साहन राशि यह खाते में नहीं पहुंचने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्क्षण डीपीओ, आईसीडीएस को मामला देखने का निर्देश दिया। डीपीओ आईसीडीएस ने जांचोपरांत बताया कि लाभुक के अकाउंट नंबर में एक शून्य छूटने के चलते खाता में राशि अंतरित नहीं हो सकी थी। आज ही राशि लाभुक के खाते में अंतरित कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इसमें मेधावी छात्रा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने के संबंध में निर्देश दिया। अभी यह छात्रा आईटीआई में पढ़ रही है।
शिकायत एवं समस्या लेकर जनता दरबार में पहुंचे शिकायतकर्ता एवं आवेदक भी जिलाधिकारी तक अपनी बात पहुंचा कर संतुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी द्वारा उनकी बातों को धैर्य से सुनने से उन्हें प्रतीत हुआ कि उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए जनता की समस्याओं को दूर करने का निर्देश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने पूरी सहानुभूति के साथ जनता की समस्याओं को सुनने और उन पर कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती सुनीता कुमारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री हरिशंकर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (मिड डे मील) श्री शैलेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार गोंड, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री हेमंत कुमार, आपदा प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता (परीक्ष्यमान) श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।