जिलाधिकारी ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से प्राप्त 7 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,102 नंबर डायल कर बुला सकते हैं एंबुलेंस

जिलाधिकारी ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से प्राप्त 7 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,102 नंबर डायल कर बुला सकते हैं एंबुलेंस

जिलाधिकारी ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से प्राप्त 7 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गंभीर रूप से बीमार मरीजों, दुर्घटना के शिकार लोगों, गर्भवती महिला एवं बच्चों को अस्पताल लाने एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत प्राप्त होगी, 102 नंबर डायल कर बुला सकते हैं एंबुलेंस को*
Jna.आर आर वर्मा
पत्रकार नगर, खगड़िया।दिनांक 10.09.22 को जिले में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा उपलब्ध कराए गए फोर्स कंपनी द्वारा निर्मित 7 एंबुलेंस वाहनों को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष, अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों को रवाना किया। प्राप्त एंबुलेंसों में से 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं 4 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रकार के एंबुलेंस हैं। इन एंबुलेंसों को स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को निशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु कंसोर्टियम ऑफ पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं सम्मान फाऊंडेशन पटना द्वारा संचालित किया जाएगा।विदित हो कि राज्य स्तर से प्राप्त एंबुलेंस वाहनों में से एडवांस लाइफ सपोर्ट लगे 4 में से 1-1 एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौथम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परबत्ता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलदौर को उपलब्ध कराया जा रहा है। बेसिक लाइफ सपोर्ट वाले 3 में से 1-1 एंबुलेंस को सदर अस्पताल, खगड़िया, रेफरल अस्पताल, गोगरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि दूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा हेतु आवश्यक सुविधा प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने दोनों प्रकार के एंबुलेंसों का निरीक्षण किया एवं इनमें लगे चिकीत्सीय उपकरणों के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंसों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर सह कार्डियक मॉनिटर, सेंट्रल वेन कैथेटर्स, अन्य मेडिकल इक्विपमेंट, ईसीजी मॉनिटर, स्ट्रेचर के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इनमें मरीजों का परिवहन के क्रम में प्रारंभिक एवं आवश्यक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मरीजों की स्थिति को गंभीर होने से भी रोका जा सकता है। सभी एंबुलेंस जीपीएस युक्त हैं। मरीज या उनके परिजन टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस को आपातकालीन स्थिति में बुला सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि आपातकाल में इन एंबुलेंसों के प्रयोग से गंभीर रूप से बीमारी मरीजों की चिकित्सा, दुर्घटना की स्थिति में घायल मरीजों के उपचार एवं उन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाने में सुविधा प्राप्त होगी। गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना में घायल लोगों को उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने में भी इन एंबुलेंसों से काफी सुविधा होगी।
इस मौके पर अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवनंदन पासवान, अधीक्षक, डीपीएम हेल्थ श्री पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल श्री अभिनंदन आनंद सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :