खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया, लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण, ग्रामीण आवासों का गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन, पशु चिकित्सालय का निरीक्षण, नल जल योजना का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जांच के साथ
पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्याम किशोर शर्मा, स्थानीय मुखिया श्रीमती सुमन देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य पदाधिकारी के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 1 में अवस्थित उच्च विद्यालय राजाजान उत्तरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन और मिड डे मील के संचालन की स्थिति के संबंध में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव एवं प्रधानाचार्य के बीच विवाद के चलते विद्यालय में कुव्यवस्था होने के संबंध में शिकायत की। जिलाधिकारी ने विद्यालय में गंदगी को दूर करने का निर्देश देते हुए साफ सफाई रखने एवं नल के गंदे पानी की निकासी के लिए मनरेगा से सोख्ता बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने रसोईघर के निकट भी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को मध्याह्न भोजन योजना एवं पठन-पाठन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने एवं विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानाचार्य ही पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट बनाने का निर्देश देते हुए विद्यालय के शिक्षकों को भी रोजी से चखकर छात्रों को परोसने का निर्देश दिया। उन्होंने रसोइयों को भी सही मात्रा में खाना बनाने का निर्देश दिया ताकि खाने का अपव्यय ना हो सके। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार का भी निर्देश प्रधानाचार्य को दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास की चाबी लाभुक श्रीमती कारो देवी को सौंपते हुए गृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने रणविजय यादव के आवास के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी संपन्न कराया। उन्होंने लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया। श्री महेश्वर यादव ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत रखी कि उनका आवास निर्मित होने के बावजूद भी मनरेगा से मजदूरी भुगतान लंबित है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में भी लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने पश्चिमी ठाठा पंचायत में स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, मानसी का भी निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था को संतोषजनक पाया। पशु चिकित्सालय में एक पशु चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति है। लोगों ने बताया कि पशु चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं और बीमार पशुओं को दवाई भी दी जाती है। जिलाधिकारी ने दवा के स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली मिशन के तहत मनरेगा से प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया और कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन का सामना करने में उपयोगी सिद्ध होता है।जिलाधिकारी ने प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय परिसर में ही एक पुराने जर्जर एवं परित्यक्त भवन को तोड़कर वहां पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पशु चिकित्सालय के सामने सड़क पर जलजमाव की स्थिति के संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने नाले की सफाई एवं सोख्ता बनाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पैदल भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अंतर्गत घर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जल की आपूर्ति हेतु योजना के तहत निर्मित जल मीनार एवं पेय जल को शुद्ध करने वाले संयंत्रों का निरीक्षण किया। नल जल योजना के क्रियान्वयन से प्राप्त लाभों के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति और इसके अन्य कार्यों में उपयोग के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किए गए। उन्होंने छूटे हुए घरों में एक सप्ताह के अंदर नल संयोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया। वार्ड नंबर 1 की सोनिया देवी अपने परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य थीं। उन्हें भरण पोषण में कठिनाई हो रही थी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को फोन करके आवश्यक राहत पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को शनिवार को कैंप लगाकर पेंशनधारियों का जीवन प्रमाण पत्र बनाने एवं आधार कार्ड में उम्र में सुधार करने सहित योग्य व्यक्तियों के पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।आज भी कई जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया। उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, निदेशक, डीआरडीए मोहम्मद शहादत हुसैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी आदि ने भी विभिन्न आवंटित पंचायतों में नल जल योजना, नली-गली योजना, विद्यालय का निरीक्षण, जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच, ग्रामीण आवासों के निर्माण की जांच, मनरेगा योजनाओं की जांच, आंगनवाड़ी की जांच करते हुए स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में निरीक्षण प्रतिवेदन निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया गया। योजनाओं के सप्ताहिक जांच से सेवा सुपुर्दगी में सुधार के साथ योजनाओं की गुणवत्ता के संबंध में सही तस्वीर सरकार के सामने प्रस्तुत हो सकेगी।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
जिलाधिकारी ने पश्चिमी ठाठा पंचायत, मानसी में बिहार सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण
RELATED ARTICLES