34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

जिलाधिकारी ने गौछारी पंचायत, गोगरी में बिहार सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया

खगड़िया /गोछारी : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने गोगरी प्रखंड के गौछारी पंचायत में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया, लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य पदाधिकारी एवं जनता मौजूद थी।जिलाधिकारी ने बिहार सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक कार्यों के निरीक्षण के दौरान गौछारी पंचायत में आयोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, द्वितीय चरण के अंतर्गत स्वच्छ गांव सुंदर गांव कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं उपस्थित जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में पाठ पढ़ाया। इसके बाद पंचायत सरकार भवन में उपस्थित जीविका दीदी एवं ग्रामीणों को सूखा एवं गीला कचरा के निपटान, गांव में स्वच्छता का अनुपालन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का महत्व, घर घर से कचरा के उठाव एवं इसके निस्तारण आदि के संबंध में जानकारी दी एवं इस कार्य में सबके सहयोग की अपील की।पंचायत सरकार भवन के पास स्थित एक पोखर के पास निर्माण कार्य से ग्रामीणों को रास्ते की समस्या हो रही थी जिसे रोकने की मांग ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी महोदय से की।इसके बाद जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय गौछारीपार का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं छात्रों को पढ़ाया एवं उनसे पठन-पाठन के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने छात्रों से गणित के कुछ सवाल पूछकर उनके शैक्षणिक विकास की स्थिति का आंकलन किया। जिन बच्चों ने सही जवाब दिया उन्हें जिलाधिकारी ने टॉफी और पेन भी उपहारस्वरूप दिया।निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, किचन शेड इत्यादि का भी जांच किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों के उपस्थिति पंजी, विभिन्न योजनाओं के संचालन की भी जांच की एवं आवश्यक निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त के साथ मध्याह्न भोजन का स्वाद भी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर चखा।विद्यालय से बाहर निकलने पर सड़क पर स्थित एक बिजली के पोल पर लगे बॉक्स के खुले रहने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की जिस पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अभियंता को इसे ढक्कन से बंद करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ढाला के पार एक पोखर का निरीक्षण किया। लोगों ने वहां घाट बनाने एवं सौंदर्यीकरण की मांग की। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को इस संबंध में निर्देश दिया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ने इस बड़े पोखर में कार्य करने में कठिनाई जताई।जिलाधिकारी ने गौछारी पंचायत में ग्रामीण आवासों के निर्माण का शुभारंभ भूमि पूजन संपन्न कर कराया। उन्होनें आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया।फिर जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 38 का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी खुलने का निर्धारित समय समाप्त होने के बावजूद आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थी। प्रतिरक्षण दल भी आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद था। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में देय विभिन्न लाभों के संबंध में लगे पुराने खराब और फटे हुए पोस्टरों को बदलने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने गौछारी पंचायत के वार्ड नंबर 6 में पैदल भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अंतर्गत घर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से योजना के संचालन, पेयजल की गुणवत्ता, पानी के विभिन्न उपयोगों, इससे प्राप्त सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया। ग्रामीणों ने समय पर पानी के आपूर्ति की बात बताई। पेयजल योजना के संचालन की स्थिति सही थी।वहीं जिलाधिकारी ने एक जीर्ण शीर्ण कुएं का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने जल जीवन हरियाली के तहत इसके जीर्णोद्धार की मांग की। जिलाधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने गौछारी पंचायत में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत मनरेगा से एक किसान के निजी जमीन में पौधारोपण का कार्य भी किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करके ही हम जलवायु परिवर्तन से निबट सकते हैं। उप विकास आयुक्त ने भी पौधारोपण किया।इसके बाद जिलाधिकारी ने उच्च विद्यालय में आयोजित स्वच्छ गांव सुंदर गांव कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों छात्र एवं ग्रामीणों की खासी भीड़ थी। सबने धैर्य पूर्वक जिलाधिकारी की बात को सुना और स्वच्छता एवं साफ सफाई का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई पर ध्यान देना है। गीले और सूखे कचरे का निस्तारण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में करना है और पंचायतों को साफ एवं सुंदर बनाना है जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर सहित अनुमंडल पदाधिकारियों, जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों यथा नल जल योजना, विद्यालयों में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उचित मूल्य दुकानों,मनरेगा योजनाओं, स्वास्थ्य उप केंद्रों आदि का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया।स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में पदाधिकारियों द्वारा समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन निर्धारित विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया गया।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे