खगड़िया /अलौली: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड के अंबा ईचरुवा पंचायत के कामाथान महिला उद्यमी द्वारा संचालित बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास में पोषण विषय पर छात्रों के साथ संवाद किया एवं विद्यालय में नए भवन के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने मसाला क्लस्टर का निरीक्षण करने के उपरांत प्रखंड कार्यालय, अलौली में नगरपालिका निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।जिलाधिकारी सर्वप्रथम अलौली के अंबा ईचरुवा पंचायत में स्थित कामाथान में महिला उद्यमी हीरा देवी के बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का निरीक्षण किया। महिला उद्यमी द्वारा 15000 लीटर के 8 टैंकों में बायो फ्लॉक विधि से मत्स्य उत्पादन किया जा रहा था। एक टैंक में लगभग 400 किलोग्राम मछली का उत्पादन हो रहा है। बायो फ्लॉक विधि की खासियत यह है कि मछली द्वारा उत्सर्जित पदार्थों को बैक्टीरिया द्वारा पुनः मछली हेतु खाद्य पदार्थ के रूप में परिणत कर देते हैं, जिससे अलग से उन्हें दाना देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है या कम पड़ती है। जिलाधिकारी महिला उद्यमी के कर्मठता से प्रभावित हुए और उन्होंने इसका विस्तार हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने मछली के खाद्य पदार्थों के उत्पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने हेतु उद्योग विभाग से ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। श्री अंजनी कुमार ने बताया कि महिला उद्यमी को इकाई के अधिष्ठापन हेतु सरकार द्वारा प्रदत 3 किस्तें दी जा चुकी हैं और एक किस्त का भुगतान बाकी है। अन्य उद्यमियों को भी बायो फ्लॉक विधि से मत्स्य उत्पादन हेतु ऋण एवं तकनीक उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके बाद जिलाधिकारी अलौली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास पहुंचे और पोषण माह के अंतर्गत चल रहे पोषण अभियान के संबंध में छात्रों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने पोषण के विभिन्न पक्षों यथा पोषण क्या है, अच्छे पोषण के क्या-क्या घटक होते हैं, किन खाद्य पदार्थों को खाना चाहिए, किनसे बचना चाहिए आदि। जिलाधिकारी में पोषण विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी छात्रों से पूछे और सही जवाब देने वालों को पेन और टॉफी देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने पोषण के संबंध में बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया और उनके द्वारा उठाए गए समस्याओं और प्रश्नों का समाधान दिया। उन्होंने छात्रों को पोषण शपथ भी दिलाया।छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस अंतर्क्रियात्मक सत्र में भाग लिया और जिलाधिकारी से संवाद स्थापित कर प्रसन्न नजर आए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय में निर्मित होने वाले अतिरिक्त छात्रावास के स्थल का जायजा लिया और अभियंता से भवन के डिजाइन के संबंध में जानकारी ली। अभी विद्यालय में 300 छात्रों के आवासन की व्यवस्था है और नए भवन के निर्माण से विद्यालय में 400 छात्रों का आवासन संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के अन्य भवनों एवं छात्रावास का भी निरीक्षण किया और इसके उत्क्रमण संबंधी कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में व्याप्त कमियों के संबंध में भी छात्रों से जानकारी ली एवं उन्हें शीघ्र ही दूर करने का निर्देश प्रधानाचार्य एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया।इस अवसर पर विद्यालय में डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, सीडीपीओ रंजना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।इसके बाद जिलाधिकारी ने अलौली में ही स्थित मसाला क्लस्टर का निरीक्षण किया। यह क्लस्टर पिछले वर्ष से कार्यरत है और इसके निर्माण में बिहार सरकार ने वित्तीय मदद प्रदान किया है। जिलाधिकारी ने इसके क्षमता विस्तार के संबंध में उद्यमी को कार्य करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी अलौली प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने नगर पालिका निर्वाचन के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये। उन्होंने नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में आवश्यक मदद करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा देर शाम प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के वक्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्री विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं अंचल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।
बड़ी खबरें :
- राज्य सरकार से जिले का एकलौता लड़ही,अलौली के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का स्वागत-सह-सम्मान समारोह आज/जेएनए /राकेश कुमार
- आज तक किसी ने नहीं पाया मौत पर विजय, साधना हमारी ताकत है योगी अन्पूणीनाथ JNA.राकेश कुमार
- नवनिर्वाचित विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रिर्यवर्त सिंह प्रियदर्शी ने कहा अधिवक्ताओं के समस्याओं के निदान के लिए अग्रणी भुमिकाओं का निर्वाहन करेंगे गोगरी ...
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रालोमो नेता के घर जुटे कुशवाहा समाज के लोग जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- माध्यमिक शिक्षक संघ भवन और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित , जगह जगह तरह तरह की कार्यक्रम , चर्चा / राकेश कुमार , जगदूत न्यूज एजेन्सी
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जुटे कुशवाहा समाज के लोग - रविश अन्ना के निवास पर पहुंचे कई दिग्ज / जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- मैन ऑफ़ टाइम - अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा विश्व़ गुरु भारत महोत्सव : जागो हिन्दुस्तान.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह
- ठुट्ठी मोहनपुर में मार पीट की घटना बना चर्चा कलयुगी देवर ने भाभी से मारपीट रिपोर्ट रमेश कुमार सिंह
- शिक्षक दिवस: राजेश कुमार एचएम मध्य विद्यालय,लरही,अलौली,खगड़िया तथा प्रसाद महतों,मणिकपुर ,सूर्यगढ़ लखीसराय सहित 41 शिक्षकों को बिहार सरकार करेगी पुरस्क...
- अपराध पर नियंत्रण पाना है. तो भदास व मथार में खोले ओपी थाना. नही तो होगी प्रदर्शन मनीष कुमार सिंह
जिलाधिकारी ने कामाथान, अलौली में बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का किया निरीक्षण,
सम्बन्धित खबरें