34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

जिलाधिकारी ने कामाथान, अलौली में बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का किया निरीक्षण,

खगड़िया /अलौली: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड के अंबा ईचरुवा पंचायत के कामाथान महिला उद्यमी द्वारा संचालित बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास में पोषण विषय पर छात्रों के साथ संवाद किया एवं विद्यालय में नए भवन के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने मसाला क्लस्टर का निरीक्षण करने के उपरांत प्रखंड कार्यालय, अलौली में नगरपालिका निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।जिलाधिकारी सर्वप्रथम अलौली के अंबा ईचरुवा पंचायत में स्थित कामाथान में महिला उद्यमी हीरा देवी के बायो फ्लॉक मत्स्य पालन इकाई का निरीक्षण किया। महिला उद्यमी द्वारा 15000 लीटर के 8 टैंकों में बायो फ्लॉक विधि से मत्स्य उत्पादन किया जा रहा था। ‌ एक टैंक में लगभग 400 किलोग्राम मछली का उत्पादन हो रहा है। बायो फ्लॉक विधि की खासियत यह है कि मछली द्वारा उत्सर्जित पदार्थों को बैक्टीरिया द्वारा पुनः मछली हेतु खाद्य पदार्थ के रूप में परिणत कर देते हैं, जिससे अलग से उन्हें दाना देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है या कम पड़ती है। जिलाधिकारी महिला उद्यमी के कर्मठता से प्रभावित हुए और उन्होंने इसका विस्तार हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने मछली के खाद्य पदार्थों के उत्पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने हेतु उद्योग विभाग से ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। ‌ श्री अंजनी कुमार ने बताया कि महिला उद्यमी को इकाई के अधिष्ठापन हेतु सरकार द्वारा प्रदत 3 किस्तें दी जा चुकी हैं और एक किस्त का भुगतान बाकी है। अन्य उद्यमियों को भी बायो फ्लॉक विधि से मत्स्य उत्पादन हेतु ऋण एवं तकनीक उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके बाद जिलाधिकारी अलौली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास पहुंचे और पोषण माह के अंतर्गत चल रहे पोषण अभियान के संबंध में छात्रों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने पोषण के विभिन्न पक्षों यथा पोषण क्या है, अच्छे पोषण के क्या-क्या घटक होते हैं, किन खाद्य पदार्थों को खाना चाहिए, किनसे बचना चाहिए आदि। जिलाधिकारी में पोषण विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी छात्रों से पूछे और सही जवाब देने वालों को पेन और टॉफी देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने पोषण के संबंध में बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया और उनके द्वारा उठाए गए समस्याओं और प्रश्नों का समाधान दिया। उन्होंने छात्रों को पोषण शपथ भी दिलाया।छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस अंतर्क्रियात्मक सत्र में भाग लिया और जिलाधिकारी से संवाद स्थापित कर प्रसन्न नजर आए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय में निर्मित होने वाले अतिरिक्त छात्रावास के स्थल का जायजा लिया और अभियंता से भवन के डिजाइन के संबंध में जानकारी ली। अभी विद्यालय में 300 छात्रों के आवासन की व्यवस्था है और नए भवन के निर्माण से विद्यालय में 400 छात्रों का आवासन संभव हो सकेगा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के अन्य भवनों एवं छात्रावास का भी निरीक्षण किया और इसके उत्क्रमण संबंधी कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में व्याप्त कमियों के संबंध में भी छात्रों से जानकारी ली एवं उन्हें शीघ्र ही दूर करने का निर्देश प्रधानाचार्य एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया।इस अवसर पर विद्यालय में डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, सीडीपीओ रंजना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।इसके बाद जिलाधिकारी ने अलौली में ही स्थित मसाला क्लस्टर का निरीक्षण किया। यह क्लस्टर पिछले वर्ष से कार्यरत है और इसके निर्माण में बिहार सरकार ने वित्तीय मदद प्रदान किया है। जिलाधिकारी ने इसके क्षमता विस्तार के संबंध में उद्यमी को कार्य करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी अलौली प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने नगर पालिका निर्वाचन के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये। उन्होंने नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में आवश्यक मदद करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा देर शाम प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के वक्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्री विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं अंचल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे