22.2 C
Khagaria
Wednesday, November 29, 2023
बड़ी खबरें :

जिलाधिकारी ने अंबा ईचरुवा पंचायत के वार्डों में पैदल घूमकर मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अंतर्गत घर घर नल का जल योजना एवं नली-गली योजनाओं का निरीक्षण किया।

खगड़िया : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड के अंबा ईचरुवा पंचायत में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया, लाभुकों एवं आमजन से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री संतोष कुमार, अंचलाधिकारी, अलौली श्री प्रदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी ने अंबा ईचरुवा पंचायत के वार्डों में पैदल घूमकर मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अंतर्गत घर घर नल का जल योजना एवं नली-गली योजनाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जल की आपूर्ति हेतु योजना के तहत निर्मित जल मीनार एवं संचालक द्वारा भरे गए लॉग बुक का भी निरीक्षण किया। नल जल योजना के लाभों के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया। पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति और पेयजल के अन्य कार्यों में उपयोग के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से प्रश्न किए गए।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया एवं लाभुकों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के वंचित लाभुकों से भी बातचीत की एवं उन्हें इस संबंध में पुनः आवेदन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत कर फीडबैक लिया।उन्होंने अंबा ईचरुआ पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय कामाथान के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन, पुस्तकालय, कंप्यूटर शिक्षा और मिड डे मील के संचालन की स्थिति के संबंध में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित सुविधाओं यथा पेयजल,शौचालय इत्यादि का भी जांच किया। मध्य विद्यालय कामाथान को आदर्श विद्यालय घोषित किया गया है और जिलाधिकारी द्वारा प्रायः इस विद्यालय का निरीक्षण किया जाता रहा है। केमध्य विद्यालय कामाथान के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पर्याप्त समय दिया एवं पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया। मध्य विद्यालय कामाथान में पेंशन कैंप भी आयोजित किया गया था, जिसमें उन सयोग्य व्यक्तियों ने फॉर्म भर कर जमा किया, जिनका नाम पेंशन सूची में दर्ज नहीं था। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया एवं लोगों से इनके निर्धारित समय पर संचालन, टी एच आर के वितरण, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्राक् विद्यालय शिक्षा एवं योजनाओं का लाभ दिए जाने के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मनरेगा के तहत निर्मित योजनाओं, ग्रामीण सड़कों का भी निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से इनके गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।आज भी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने भी विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया। उनके द्वारा भी स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया गया एवं निरीक्षण प्रतिवेदन सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल पर अपलोड किया गया।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे