खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर विविध न्यायिक मामलों (एम जे सी) एवं सिविल रिट क्षेत्राधिकार मामलों (सी डब्ल्यू जे सी) के अद्यतन प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी वैश्म में आयोजित की गई।माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर एम जे सी एवं सी डब्ल्यू जे सी के मामलों की जिलाधिकारी द्वारा मामलावार समीक्षा की गई एवं तथ्य विवरण, कारण पृच्छा तैयार करने एवं प्रतिशपथ पत्र दायर करने के संबंध में समय सीमा के पालन हेतु निर्देशित किया गया। आज की समीक्षात्मक बैठक में विशेष रुप से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित एम जे सी एवं सी डब्ल्यू जे सी के मामलों की समीक्षा की गई। प्रभारी पदाधिकारी जिला विदिशा का द्वारा बताया गया कि कुछ मामलों में तथ्य विवरणी बनाया जा रहा है, जबकि कुछ में प्रति शपथ पत्र माननीय उच्च न्यायालय में दायर कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर एम जे सी एवं सी डब्ल्यू जे सी के संबंध में ईमेल या संवाद पाते ही रिट की कॉपी निकाल कर संबंधित पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भेज दिया जाए। संबंधित पदाधिकारी से 1 सप्ताह के अंदर तथ्यात्मक विवरण विधि शाखा को उपलब्ध कराई जाए। आवश्यक संशोधनोपरांत मंडी उच्च न्यायालय में प्रति शपथ पत्र समय सीमा के अंदर दायर किया जाए। महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक मामलों के संबंध में प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा स्वयं जिलाधिकारी के समक्ष संचिका उपर स्थापित करेंगे।इस समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा श्री राजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा एम जे सी एवं सी डब्ल्यू जे सी मामलों की गहन समीक्षा, तथ्य विवरण तैयार करने एवं प्रति शपथ पत्र दायर करने में निर्धारित समय सीमा के पालन का निर्देश
Related articles