जिलाधिकारी द्वारा अनुकंपा के आधार पर 1 नामित आश्रित एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार/दफादार के 11 नामित आश्रितों को चौकीदार पद (वर्ग चतुर्थ, लेवल-1) पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया*
Jna.राजा वर्मा
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के कर कमलों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार/दफादार द्वारा नामित 1 आश्रित एवं अनुकंपा के आधार पर 11 अभ्यर्थियों को चौकीदार (वर्ग चतुर्थ, लेवल-1) के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।विदित हो कि चौकीदार/दफादार संवर्ग नियमावली, 2014 एवं गृह विभाग के निर्देश के आलोक में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों/दफादारों द्वारा नामित उनके आश्रितों की नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा स्वर्गीय मणिलाल पासवान के आश्रित परिवार द्वारा नामित श्री कर्ण कुमार, थाना महेशखूंट को चौकीदार के पद पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई थी। इन्हें आज जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय वैश्म में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।इसी प्रकार, जिला अनुकंपा समिति के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अनुकंपा के आधार पर न्यूनतम दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण 11 नामित व्यक्तियों को भी चौकीदार के पद पर जिलाधिकारी द्वारा आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनके नाम हैं- श्री आशुतोष कुमार, थाना परबत्ता, श्री अमित कुमार, थाना चौथम, श्री संजय कुमार पासवान, थाना चौथम, श्री ओमकार कुमार, थाना अलौली, मो० संजाद, थाना चौथम, श्री रजनीश कुमार थाना चौथम, श्री देवकृष्ण पासवान, थाना मोरकाही, श्री गोपाल कुमार, थाना अलौली, श्री धर्मवीर कुमार, थाना अलौली, श्री फुलेन्द्र साह, थाना गंगौर एवं श्री रवि कुमार, थाना महेशखूंट। कुल 12 अभ्यर्थियों में से 8 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हैं, 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं 1 सामान्य वर्ग के हैं ।जिलाधिकारी ने चौकीदार के पद पर नियुक्त नामित आश्रितों को पूरे मनोयोग से काम करने एवं अपने क्षेत्र से आसूचना का संकलन कर संबंधित थाने को अवगत कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मद्य निषेध के कड़ाई से पालन कराने का भी निर्देश दिया।नियुक्त व्यक्तियों पर सेवानिवृत्त या मृत सरकारी सेवक के आशिक परिवार के भरण-पोषण का पूर्णतः उत्तरदायित्व होगा। इसकी अवहेलना करने पर इनके वेतन का अंश काटकर सरकारी सेवक के आश्रित सदस्यों को भुगतान किया जाएगा। योगदान के समय असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रदत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देय होगा। इन अभ्यर्थियों को दिनांक 20.04.23 तक पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के कार्यालय में अपना योगदान देना है।इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्री विजय कुमार एवं स्थापना शाखा के उच्च वर्गीय लिपिक श्री संतोष कुमार भी उपस्थित थे।