खगड़िया सदर : माननीय सांसद, खगड़िया श्री चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने पौधा भेंटकर माननीय सांसद का स्वागत किया। इस बैठक में माननीय विधायक बेलदौर श्री पन्नालाल सिंह पटेल, माननीय विधायक खगड़िया श्री छत्रपति यादव, माननीय विधायक परबत्ता डॉक्टर संजीव कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कुमार यादव एवं माननीय विधान पार्षद के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को पौधा देखकर स्वागत किया गया। बैठक में कई प्रखंड प्रमुखों एवं मुखियाओं ने भी भाग लिया। जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यों की अद्यतन प्रगति के संबंध में माननीय सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। विदित हो कि कुशल और समयबद्ध विकास के लिए एवं सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस पहल द्वारा सहभागी शासन और विचारशील लोकतंत्र को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है। इस समिति द्वारा जिला स्तर पर सभी विकास गतिविधियों की समीक्षा की जाती है, जिसकी अध्यक्षता माननीय सांसद द्वारा की जाती है।इस बैठक में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास को लेकर विभागीय दिशा निर्देश से जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया और उनके नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने के संबंध में प्रोटोकोल के संबंध में जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष महोदय सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि खगड़िया के उत्थान हेतु काम करना है।बैठक के प्रारंभ में गत वर्ष 24 जुलाई 2021 के दिशा की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं जिले के विकास से संबंधित योजनाओं पर माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के संबंध में अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। माननीय विधान सभा सदस्यों द्वारा गत बैठक में उनके क्षेत्रों से संबंधित उठाए गए विभिन्न मुद्दों यथा मनरेगा, आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों, विद्युत ट्रांसफार्मर, शिक्षा, सड़कों की मरम्मति, सड़क निर्माण, राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जर्जर सड़क की मरम्मति, शौचालय निर्माण के भुगतान, जन वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा उसना चावल के वितरण, राशन कार्ड के वितरण, जलजमाव, रिंग बांध के निर्माण, बाईपास सड़क निर्माण, पेंशन का लाभ, स्ट्रीट लाइट, राजकीय नलकूप की मरम्मति जैसे मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत माननीय विधानसभा सदस्यों एवं जिला परिषद अध्यक्षा ने बैठक में अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सामने रखा और इसे कार्यवाही में शामिल करने का निर्देश दिया।
बैठक में पसराहा थाना के पास एनएच पर दुर्घटना प्रवण क्षेत्र के संबंध में भी जांच कराने की मांग उठी। हेलमेट की चेकिंग पर भी विशेष ध्यान रखने की बात कही गई, ताकि दुर्घटना पर नियंत्रण लगाया जा सके।
बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं इसके अद्यतन प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने माननीय सांसद सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा कन्वर्जेंस, योजनाओं के पूर्णता की स्थिति अमृत सरोवर योजना की अद्यतन प्रगति से माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की प्रगति से भी सदस्यों को अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आवास प्लस योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं इसके तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर की स्थापना, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, परिवार नियोजन, नियमित प्रतिरक्षण, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम एवं कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, रक्त अधिकोष, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई एवं माननीय सांसद द्वारा सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, जल जीवन हरियाली मिशन के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पब्लिक इंटरनेट एसेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मिट्टी हेल्थ कार्ड, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री पोषण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश माननीय सांसद द्वारा दिए गए।अंत में कुशेश्वरस्थान रेलवे प्रोजेक्ट, सुल्तानगंज अगुवानी घाट परियोजना एवं एनएच 107 चौड़ीकरण (महेशखूंट से सहरसा के बीच) से संबंधित परियोजना के संबंध में भी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव पर भी आवश्यक कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई। 4 घंटे के करीब चली इस बैठक में माननीय सांसद ने निर्देश दिया कि बैठक में उठाए गए मुद्दों का अनुपालन अगले बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि खगड़िया जिले के विकास हेतु मिलजुल कर प्रयास करना है।इस समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के अलावा अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता उपस्थित थे।