जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया निर्देश*

“जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया निर्देश*

पत्रकार नगर, खगडिय़ा।आज दिनांक 16.09.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में जनता के समस्याओं की सुनवाई की। अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम एवं उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार ने भी शिकायतों की सुनवाई की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।जनता दरबार में उपस्थित शिकायतकर्ताओं एवं अपीलकर्ताओं द्वारा सुनवाई हेतु मामले मात्र 26 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सुनवाई हेतु प्रस्तुत अधिकांशतः मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे। ऐसे मामले मुख्य रूप से दाखिल खारिज, राजस्व कर्मचारी द्वारा रसीद नहीं काटने, बासगीत पर्चा दिलाने, आदेश का अनुपालन कराने, पर्चाधारियों का रसीद नहीं काटने, बंदोबस्ती करने, भूमि विवाद,रसीद अद्यतन करने आदि से संबंधित थे।जनता दरबार में प्रस्तुत अन्य मामले नल जल योजना के सुचारू संचालन, जमीन बंटवारे, भूमि विवाद, संपत्ति पर कब्जा करने, नल जल योजना में खामी, सड़क निर्माण, बिजली बिल में सुधार कराने, विद्युत कनेक्शन दिलाने, जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने, मुआवजा की राशि के भुगतान, ग्रामीण आवास की संस्वीकृति, लिपिक के पद पर योगदान हेतु अतिरिक्त समय की मांग इत्यादि से संबंधित थे।जिलाधिकारी ने आवेदकों की समस्याओं को गौर से सुना। शिकायतों व समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश के साथ हस्तगत कराया गया। चुनावी माहौल एवं स्थानीय त्योहारों को देखते हुए जनता दरबार में अपेक्षाकृत कम लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।जनता दरबार में जिला निबंधक डॉक्टर यशपाल, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री राजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार, सुश्री मेधा सिन्हा, सहायक निदेशक, यांत्रीकरण श्री रजनीश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :