Homeखगड़िया सदरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा अनुमोदित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा अनुमोदित योजनाओं एवं गतिविधियों के संबंध में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में चर्चा की गई एवं प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी सम्मिलित हुए।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला से संबंधित सभी लंबित स्कीमों को जल्द तैयार कर नीति आयोग को प्रेषित किया जाए एवं अनुमोदित स्कीमों पर नीति आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक उपकरण व सामग्री को निविदा के जरिए क्या किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि ट्राई किए जाने वाले विभिन्न सामग्रियों एवं उपकरणों की विशेषता निर्धारित कर ली जाए एवं निविदा प्रकाशन के बाद उसे खोलने के लिए 21 दिन का समय दिया जाए।जिलाधिकारी ने अस्पतालों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के संबंध में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इनकी विशेष टीम अविलंब उपलब्ध कराई जाएं। 17 स्वास्थ्य संस्थानों में आरओ प्लांट लगाना है इस संबंध में अगले पर कार्रवाई के लिए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य संगठन को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने हेतु कंप्यूटर एवं प्रोजेक्टर क्रय करने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एंटीनेटल चेकअप किट डिजिटल होना चाहिए, जिससे आम लोग आसानी से समझ सके और चेकअप करा सकें। इससे चेकअप में भी सुविधा होगी।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की योजना पर भी कार्य प्रारंभ करने का निर्देश देते हुए कहा कि इनके जीर्णोद्धार के प्राक्कलन की पुनर्समीक्षा करने की जरूरत है। इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि पुनर्समीक्षा करते हुए नया प्राक्कलन उपलब्ध कराएं। निविदा से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करने में जिला योजना अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्याश्री को दिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विकसित खगड़िया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की जरूरत है। योजनाओं के प्रगति के नियमित समीक्षा करते हुए गैप को समाप्त करना और इसे ससमय पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने उप विकास आयुक्त को आकांक्षी जिला कार्यक्रम संबंधी योजनाओं के प्रगति की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।नीति आयोग से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार गौंड, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्या श्री, डीपीओ (आईसीडीएस) सुश्री सुनीता कुमारी, डीपीएम हेल्थ श्री पवन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here