खगड़िया सदर: जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभों के भुगतान की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में ऐसे विभागों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए जहां कर्मी हाल के दिनों में वार्धक्य सेवानिवृत्त हुए हैं अथवा सेवानिवृत्त होने वाले हैं। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को सेवांत लाभों यथा पेंशन के भुगतान, ग्रुप बीमा के भुगतान, उपार्जित अवकाश से संबंधित राशि का भुगतान, भविष्य निधि एवं ग्रेच्युटी का भुगतान की समीक्षा की एवं सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अविलंब देय लाभों का भुगतान करने एवं पेंशन हेतु महालेखाकार को प्रपत्र भेजने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने चालू माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों एवं आगामी माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के सेवांत लाभों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया, ताकि सेवानिवृत्ति के दिन उन्हें समस्त सेवांत लाभों का भुगतान सुनिश्चित कराए जा सके।
समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।