जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी बिहार दिवस (22 मार्च) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, धूमधाम से आयोजन के संबंध में दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश, बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में लकी ड्रा एवं मेगा ड्रा के विजेताओं को इनाम दिया जाएगा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगे*
Jna.R R VERMA
पत्रकार नगर, खगदिया।आज दिनांक 01.03.23 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बिहार दिवस (22 मार्च) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण इत्यादि के धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं एवं अंचल अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बिहार दिवस के आयोजन के संबंध में विभिन्न दिशा दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर चिल्ड्रेन पार्क, चित्रगुप्त नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगने वाले मेलों एवं स्टॉल को लगाया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, जीविका, समाज कल्याण विभाग, लोक शिकायत निवारण विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस इत्यादि को आवश्यक संख्या में स्टॉल का आवंटन किया जाएगा। इन स्टालों पर संबंधित विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के विषय में अवगत कराया जाएगा। जिला स्तर पर विभिन्न मेलों यथा व्यंजन मेला, कृषि मेला, स्वास्थ्य मेला, बैंकों का मेगा कैंप, सामाजिक सुरक्षा कैंप, पशुपालन कैंप, लोक शिकायत निवारण का कैंप, पंचायती राज विभाग का कैंप इत्यादि आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर व्यंजन मेला एवं फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा और जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फूड कोर्ट को चिल्ड्रन पार्क के बाहर लगाया जाए और जो भी इच्छुक व्यक्ति या प्रतिष्ठान हों, वे प्रशासन से अनुमति लेकर वहां पर अपने खर्च से काउंटर स्थापित कर विक्रय कर सकते हैं। जीविका दीदियों की रसोई का काउंटर भी आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा, जहां वे स्वादिष्ट व्यंजन एवं भोजन का आनंद ले सकेंगे।समाहरणालय परिसर से प्रातः 7:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गणमान्य व्यक्ति, आशा-एएनएम, जीविका के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका इत्यादि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा वाद विवाद, क्विज, निबंध, कविता लेखन, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता आदि में में 1 से 3 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर शामिल होने वाले प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर तो कार्यक्रम होंगे ही, जिला स्तर पर भी मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण प्रखंड स्तर पर ही किया जाएगा, जबकि जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों का पारितोषिक वितरण जिला मुख्यालय में किया जाएगा।बिहार दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में कम से कम 3-3 छायादार पौधे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 1-1 फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके अलावा समाहरणालय, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में भी वृक्षारोपण किया जाएगा।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेहतर कार्यालय, प्रखंड, अंचल, थाना, विद्यालय और आईसीडीएस कार्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा और इसका निर्णय चयन समिति बनाकर किया जाएगा। बेहतर स्वच्छता वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर को भी सम्मानित किया जाएगा।बिहार दिवस के अवसर पर शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, लोकगीत, सुगम संगीत, वाद्य वादन, नाटक एवं अन्य विधाओं के प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन के साथ-साथ पेंटिंग, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्तिकला आदि की भी प्रदर्शनी एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी।विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्थानीय कलाकार समूह में या एकल प्रस्तुति दे सकेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर वासहीन योग्य परिवारों को बासगीत पर्चा के वितरण का मेगा कैंप भी सभी अंचलों में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण हेतु जिन लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है,उन लाभुकों को बिहार दिवस के अवसर पर पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा।बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों को नीली रौशनी से जगमग करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,नजारत उप समाहर्ता इत्यादि को आदेश निर्गत करते हुए बेहतर ढंग से तैयारी करने का निर्देश दिया गया।मेले में प्रत्येक घंटे लकी ड्रा घोषित किया जाएगा एवं 1 मेगा ड्रा भी घोषित किया जाएगा। इनाम के रूप में मेगा ड्रा में रेफ्रिजरेटर एवं लकी ड्रा में मिक्सर ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, इंडक्शन चूल्हा, थर्मस इत्यादि प्रदान किया जाएगा। मद्य निषेध, लैंगिक समानता, स्वच्छता इत्यादि विषयों पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। लोगों को सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। मेले में साफ सफाई बनाए रखने का जिम्मा नगर परिषद, खगड़िया को दिया गया।ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार राज्य के स्थापना की वर्षगांठ पर बिहार के गौरव,अस्मिता, पहचान तथा स्वाभिमान को आगे बढ़ाने की दिशा में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। कोरोना संक्रमण के खतरे के कमजोर पड़ने के आलोक में इस वर्ष बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे धूमधाम एवं उल्लास के साथ किया जाएगा।इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री विमल कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री तेज नारायण राय, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरएन चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी मो० सफीक, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ (आईसीडीएस) श्रीमती सुनिता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।