जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवादों के निराकरण हेतु मासिक बैठक आयोजित, भूमि विवाद के मामलों के तीव्र निष्पादन का दिया गया निर्देश,

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद निराकरण संबंधी मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक में जिले में भूमि विवाद के मौजूदा गंभीर मामलों की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में भूमि विवाद से संबंधित जिलास्तरीय मामलों की समीक्षा की गई एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी अंचलाधिकारियों को भूमि विवाद संबंधित मामलों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद के अन्य सभी मामलों पर निगरानी रखने एवं नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। हिंसा एवं हत्या संबंधी अधिकांश मामलों की जड़ में भूमि विवाद ही होता है, अतः किसी भी भूमि विवाद को हल्के में नहीं लेना है। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों के बातों को गौर से सुनना है एवं नियमानुसार कार्रवाई करनी है।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महीने में 2 दिन संयुक्त रूप से बैठकर थाना स्तर पर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदित भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा करेंगे। साथ ही निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे। भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण हो, मामलों को अनावश्यक लंबित ना रखा जाए, निष्पक्षतापूर्वक नियमानुसार कार्रवाई करनी है।पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल स्तर पर भूमि विवाद के निराकरण के संबंध में पुलिस थाने में आयोजित जनता दरबार का निरीक्षण करेंगे। महत्वपूर्ण भूमि विवादों का सतत अनुश्रवण करते हुए अनुमंडल में मासिक स्तर पर दो बैठकें आयोजित कर भूमि विवादों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। समीक्षा बैठक की कार्रवाई भी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे। धारा 144 से संबंधित मामलों की भी समीक्षा करते हुए इनका अनुपालन करायेंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोई एक थाना चयनित करेंगे, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक किसी शनिवार को करेंगे। वे स्वयं थाना में आयोजित जनता दरबार में लोगों के मामलों की सुनवाई, निस्तारण एवं पंजी संधारण का निरीक्षण करेंगे। नियमानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने से ऐसे मामलों को गंभीर होने से रोका जा सकता है। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ थाना में आयोजित जनता दरबार में भाग लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री रंजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक खगड़िया श्री सुमित कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :