जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कात्यायनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई,

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मां कात्यायनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक आगामी नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए आहूत की गई। उन्होंने मेले की तैयारियों, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि के संबंध में दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नवरात्र के अवसर पर कात्यायनी देवी मंदिर परिसर में होने वाली संभावित भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे के रिटायर्ड पुल के दोनों बगल में बांस बल्ली से घेराबंदी कराने का निर्देश दिया ताकि लोग सुरक्षित तरीके से पुल पार करते हुए मां के दर्शन कर सकें।प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला बल की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति अनुमंडल स्तर से की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मेले के अवसर पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी द्वारा पेयजल एवं शौचालय के संबंध में भी समीक्षा की गई एवं पाया गया कि मंदिर परिसर में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने श्रद्धालुओं के गाड़ी की पार्किंग के लिए भी स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मेले के अवसर पर मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया ताकि आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया जा सके।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :