खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मंडल कारा खगड़िया का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कैदियों की समस्याओं एवं शिकायतों की भी जानकारी ली गई। उनके द्वारा कैदियों की समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कैदियों से बातचीत कर उनकी तकलीफों, दिक्कतों, रहने की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने जेल में पेयजल की समस्या, मनोरंजन की समस्या, फोन करने हेतु बूथों की संख्या, शौचालय में साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था के संबंध में भी कैदियों से फीडबैक प्राप्त किया। खाने की गुणवत्ता के संबंध में भी कैदियों से पूछताछ की गई। उन्होंने कैदियों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि वे आकस्मिक घटनाओं की सूचना अपने परिजनों को किस प्रकार देते हैं।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कैदियों से प्राप्त शिकायतों का तत्क्षण निराकरण करने का निर्देश कारागार अधीक्षक को दिया, ताकि कैदियों की असुविधाओं को कम करते हुए जेल मैनुअल के हिसाब से पर्याप्त प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण, गुणवत्तापूर्ण भोजन इत्यादि के संबंध में भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के लिए शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि धूप एवं बरसात से वे बच सकें।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कैदियों को परिजनों से बातचीत कराने के लिए लगाए गए बूथों एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम का भी मुआयना किया गया। बूथ 2 दिन से खराब पड़े थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम दुरुस्त पाया गया। उन्होंने बूथों को ठीक कराने का निर्देश दिया।इस अवसर पर कारागार अधीक्षक, जेलर, जेल चिकित्सक भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंडल कारा खगड़िया का निरीक्षण किया गया,
Related articles