Homeखगड़िया सदरजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया अगुवानी घाट का भ्रमण, दिए...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया अगुवानी घाट का भ्रमण, दिए विभिन्न निर्देश

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा श्रावणी मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर अगुवानी घाट का निरीक्षण किया गया एवं समुचित तैयारियों की समीक्षा के साथ श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक सुख सुविधाओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने अगुवानी घाट पर मुख्य स्नान घाटों के किनारे नदी में बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने में जाने से रोकने के लिए साइनेज भी लगाया गया था। उन्होंने अगुवानी घाट पर स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं मेडिकल कैंप का भी निरीक्षण किया।उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित पथ पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को भी पालीवार प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। अगुवानी घाट पर भी 12 घंटे के पारी में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे, ताकि विधि व्यवस्था के संबंध में कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने अगुवानी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए चलंत शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शौचालयों की समय-समय पर साफ सफाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया।घाटों पर श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाने का निर्देश दिया। घाटों पर और रास्ते में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया। वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। घाटों पर साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया। अगुवानी घाट सहित सभी मुख्य स्नान घाटों पर एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना किया जा सके एवं लोगों को गहरे पानी में डूबने से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि भीड़ को अच्छे तरीके से प्रबंधित करना है, ताकि किसी भी स्नान घाट पर जरूरत से ज्यादा भीड़ ना हो जाए एवं भगदड़ की स्थिति न पैदा हो जाए। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को संबोधित भी करते रहना है। कांवरियों के पथ पर मेडिकल कैंप सहित सभी आवश्यक सुविधाओं एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करानी है। रविवार की रात्रि से ही पूरे सोमवार तक विशेष रूप से सजग रहना है और ऐसा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी के अवसर पर करना है। किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दिया जा सकता है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, परबत्ता श्री अखिलेश कुमार एवं अंचलाधिकारी, परबत्ता श्री अंशु प्रसून के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
आज अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री सुमित कुमार द्वारा भी श्रावणी मेला के आगमन को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न स्नान घाटों का भ्रमण किया गया आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here