जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित कर किया समीक्षा

खगड़िया सदर ; अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार श्री चैतन्य प्रसाद ने आगामी बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए खगड़िया सहित बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विधि व्यवस्था बरकरार रखने एवं पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाने की तैयारियों की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित कर की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार शामिल हुए।

समीक्षा के क्रम में अपर मुख्य सचिव द्वारा आगामी 10 जुलाई को होने वाले बकरीद और 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला साइबर सेल के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। धारा 107 के तहत अधिक से अधिक लोगो को बॉण्ड डाउन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी एवं अफवाह फैलाने वालों शरारती एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :