जिप अध्यक्षा, डीडीसी एवं डीपीआरओ की संयुक्त अध्यक्षता में जिप के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ*
पत्रकार नगर, खगडिय़ा(पी के ठाकुर).आज दिनांक 04.07.22 को जिला परिषद, खगड़िया के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत योजना भवन सभागार में की गई। जिला परिषद अध्यक्षा सुश्री कृष्णा कुमार यादव, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद मोहम्मद फैयाज अख्तर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य एवं रिसोर्स पर्सन/ प्रशिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। उनपर जन सरोकार एवं विकास से जुड़े मुद्दों का चयन करने और अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी होती है। जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज संस्थाओं का सत्ता के विकेंद्रीकरण में महत्वपूर्ण योगदान है। क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायती राज संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।वर्ष 2021 के पंचायत आम चुनाव में ज्यादातर जिला परिषद सदस्य पहली बार जीत कर आये हैं, जिन्हें पंचायती राज व्यवस्था का उद्भव एवं विकास, 73वें संविधान संशोधन, बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 का संक्षिप्त परिचय, जिला परिषद की धारा 62 से 79 की जानकारी सहित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद की शक्तियों, कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी आज प्रशिक्षण के दौरान दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र वार रखा गया था और प्रत्येक सत्र 60-60 मिनट का था।नोडल पदाधिकारी श्री सुयश कुमार झा एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री बालमुकुंद गौतम ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था के उद्भव एवं विकास तथा संविधान के 73वें संशोधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।श्री पतंजलि एवं श्री बसंत कुमार ने बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 का संक्षिप्त परिचय नवनिर्वाचित सदस्यों को दिया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया।प्रशिक्षक श्री सुनील कुमार एवं संजीव कुमार ने जिला परिषद की धारा 62 से 89 का संक्षिप्त विवरण सदस्यों को दिया। इन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद के शक्तियों, कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को अवगत कराया एवं उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया।तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर दिनांक 06.07.22 तक चलेगा, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी। दिनांक 07.07.22 से 09.07.22 तक सभी प्रखंडों के नवनिर्वाचित प्रमुखों एवं उप प्रमुखों को भी जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया/उप मुखिया को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके संबंध में तिथि का निर्धारण किया जाना शेष है।विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए दिनांक 16.06.22 को उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सचिवालय सभागार पटना से लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित करके किया गया था, जिसका प्रसारण जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत मुख्यालय स्तर पर किया गया था।