Homeगयाज़िले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, मेरी पहली प्राथमिकता -...

ज़िले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, मेरी पहली प्राथमिकता – डॉ रंजन सिंह, सीएस

नए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

गया।(S.K.Verma): नये सिविल सर्जन के रूप में डॉ. रंजन कुमार सिंह ने शनिवार को पदभार संभाला। जेपीएन अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में पूर्व के सिविल सर्जन डॉ. कमल किशोर राय ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान सिविल सर्जन ने नये सिविल सर्जन का पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ जिला या अनुमंडल अस्पताल में बल्कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ रंजन ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा हर चिकित्सा कर्मी ईमानदारी पूर्वक सेवा भावना से कार्य करें, ताकि जिले का नाम रौशन हो सके, चिकित्सा के क्षेत्र में। सनद रहे, डॉ रंजन इसके पूर्व खगड़िया सदर अस्पताल के “ए आर टी सेंटर” में नोडल पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमई हक, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार, अस्पताल मैनेजर संजय अंबष्ठ सहित सिविल सर्जन कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here