*जहानाबाद : स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए बौरी पंचायत के मुखिया को राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित*
जगदूत (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद से
स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए बौरी पंचायत के मुखिया को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान ‘विश्व शौचालय दिवस’ के अवसर पर ग्रामीण विकास विकास विभाग, बिहार सरकार और यूनिसेफ के समन्वय से अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया।हुलासगंज प्रखण्ड अंतर्गत बौरी पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश सुमन को बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के मिशन निदेशक राहुल कुमार, भा.प्र.से. एवं यूनिसेफ के बिहार प्रतिनिधि के द्वारा सम्मानित किया गया। स्वच्छता के क्षेत्र में बौरी पंचायत में किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया।इस पंचायत में लगातार स्वच्छता रैली, स्वच्छता चौपाल, प्रभात फेरी, डोर टू डोर भ्रमण के माध्यम से स्वच्छता प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इससे स्वच्छता के क्षेत्र में आई जागरूकता के कारण पंचायत में स्वच्छता की स्थिति बरक़रार रखने हेतु समुदाय के स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पंचायत के सभी घरों से प्रतिदिन स्वच्छताकर्मीयो द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर कचरा का संग्रहण भी किया जा रहा है।सम्मानित मुखिया ओमप्रकाश सुमन के द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी रिची पांडेय और उप विकास आयुक्त परितोष कुमार के मार्गदर्शन और जिला टीम एवं प्रखण्ड टीम के निरंतर सहयोग से ही बौरी पंचायत स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पायी है। आगे भी पंचायत स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगी।सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर उप विकास आयुक्त परितोष कुमार, जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार क्षमता वर्द्धन सूचना शिक्षा व संचार ब्रजेश कुमार, जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पिंकु कुमार उपस्थित थे ।