Homeखगड़िया सदरजहर हो रही है मिट्टी, कहीं बंजर ना हो जाए-राकेश

जहर हो रही है मिट्टी, कहीं बंजर ना हो जाए-राकेश

*जहर हो रही है मिट्टी, कहीं बंजर ना हो जाए:राकेश*
पत्रकार नगर,खगड़िया, (मृत्युजंय कुमार).04 जूलाई 2022
सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित पंचायत सरकार भवन में कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे किसानों को जागरूक करने के लिए किसान चौपाल लगाया गया,जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने की।चौपाल में पटना से आये कलाकारों के द्वारा खुशी राम की मुनाफे की खेती नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।इस नाटक से किसानों को अच्छे पैदावार के लिए खेती करने का प्रमुख आवश्यक प्रयोग बताया गया।
मंच संचालन कर रहे जदयू के जिला महासचिव व स्थानीय समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि हम किसानों के द्वारा अधिक पैदावार के लिए खेतों में अत्यधिक कीटनाशक दवाओं, रसायनिक खादों का जो प्रयोग करते हैं उससे जहर हो रही है मिट्टी,कहीं बंजर ना हो जाए।इसलिए रब्बी फसल हो अथवा खरीफ फसल व भदई फसल यथा धान,मुंग,मक्का,अरहर, उड़द,ढ़ैंचा इत्यादि फसलों के लिए रसायनिक खाद के जगह जैविक खाद का प्रयोग करने की जरूरत है। तभी मिट्टी प्रदुषित व बंजर होंने से बच पायेगी। जबतक मिट्टी सुरक्षित है तबतक हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा।इसके हमारी बिहार सरकार उन्नत कृषि उत्पादन हेतु रोड मैप तैयार कर कई महत्वपूर्ण योजनाएं का संचालन कर रही है।किसानों को अच्छे खेती के बढ़वा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कृषि प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक मधू कुमारी, सहायक प्रबंधक सुप्रियम कुमारी, कृषि समन्वयक रंजीत कुमार सिंह, रहीमपुर मध्य के किसान सलाहकार अंकेश कुमार, रहीमपुर उतरी पंचायत के किसान सलाहकार नवीन कुमार,उप मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, उप सरपंच धर्मेन्द्र कुमार यादव, वार्ड सदस्य स्मिता कुमारी, पहाड़ी यादव,नरेन्द्र कुमार, अखिलेश यादव,रघुवंश प्रसाद यादव, ऋषि प्रसाद यादव वार्ड सदस्य राहुल कुमार यादव, उपेन्द्र दास,संतोष कुमार, कमलेश कुमार, कैलाश तांती,सीयाराम चौधरी, चितरंजन सिंह एवं भोला सिंह आदि सैकडों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here