मधेपुरा(मोहम्मद अनसार आलम): जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषइ मे जहरीले पदार्थ पीने से दो जीजा व एक साले के मौत के बाद चौसा पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक अभिनव उर्फ गोलू के पिता सुबोध झा ने एक महिला सहित तीन लोगों पर कोल्ड ड्रिंक मे जहरीले पदार्थ मिलाने का आरोप लगाते हुए षड्यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाया था। जिसमे मे एक आरोपी प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि घटना मे बीमार हुए प्रभात कुमार का इलाज मायागंज मे चल रहा था और इलाज के बाद वे वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभात की गिरफ्तारी के बाद गाँव व आसपास के लोगों मे तरह तरह की चर्चाए हो रही है। लोगों का कहना है। कि घटना का बिना अनुसंधान किये ही पुलिस के द्वारा की गयी कार्य गलत है। इस तरह से नही होना था। घटना के हर बिंदु का जांच गहनता पूर्वक किया जाना चाहिए ताकि कोई निर्दोष नही फंसे।
जहरीले पदार्थ पीने से तीन की मौत के आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।
Related articles