पदमपुर (पुष्पा भाटी): रायसिंहनगर वाया गांव जलोकी सड़क स्टेट हाइवे न० 03 पूरी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर
सोमबार को एक बार पुनः गांव जलोकी मे ग्रामीणों ने मिलकर सडक के पुनर्निर्माण को लेकर किया जाम सड़क पर लगाया बबलू ने कहा कि प्रशासन के आश्वस्त करने के बाद धरना उठा लिया गया था लेकिन एक बार फिर प्रशासन की वादा खिलाफी के कारण ग्रामीण फिर धरने पे बैठ गए है ग्रामीणों के आरोप लगाया कि पूरी सड़क पिछले चार साल से क्षतिग्रस्त है इस सड़क का कोई धनि धौरी नही है।ग्रामीणों की मांग हैं सडक का पुनर्निर्माण हो।ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की ओर आक्रोश जताया।हमारे लोकप्रिय विधायक का निवास भी इस सडक के रास्ते मे आता हैं।मोके पर पंहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार उपखंड पदमपुर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा ओर मांग की सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए। सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की इस सड़क पर पेचवर्क का काम आज ही शुरू होगा पेचवर्क के लिए सड़क मेटिरियल और मशीन आज आ चुकी है। प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क पुनर्निर्माण के टेंडर हो चुका शीघ्र ही पुनर्निर्माण भी कराया जाएगा।ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद फिर चक्काजाम उठा लिया।इस चक्काजाम में विशेष बात यह रही कि महिलाओं ने भी भाग लिया।इस समय बबलू जलोकी, काका फार्म वाले, देशराज, सतीश खम्भारा,, काकु सिंह,साबा सोलंखी और महिलाओ में रुक्मणि देवी, परमजीत, रानी बाई, अनु खम्भारा, अमनदीप कौर, प्रियंका राजपूत अन्य महिलाओ के साथ सैंकड़ो की संख्या में ग्राम वासी ग्रामीण मौजूद थे।