जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा): पराग कुलवाल ने अपने पोते वत्स का जन्म दिवस माँ अन्नपुर्णा भंडारे मै जरूरत मंदो को एव अंधे सुरदास बच्चो को खीर पुडी नमकिन सब्जी खिलाकर मनाया उनकी पत्नी कविता कुलवाल पुत्र कार्तिक कुलवाल पुत्र वधु अदिति कुलवाल ने बड़े ही प्रेम भाव से खाना परोसा। हरि ऊँ जन सेवा समिति के संरक्षक संस्थापक राजेन्द्र सदानन्द जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जन्मदिन पर ऐसा करना चाहिए जिससे बच्चे को सच्चा आशीर्वाद मिलेगा और जरूरत मंदो को राहत मिलेगी। भंडारे में सूर्य प्रकाश ,जोशी राजू बस्सी , विजय विजय वर्गीय, राजकुमार शर्मा ने सेवाएं दी