जय बजरंग आदर्श रामलीला मंडली एवं नाट्य कला परिषद नरैहिया बाजार मधुबनी का हरिराहा में एक पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन

जय बजरंग आदर्श रामलीला मंडली एवं नाट्य कला परिषद नरैहिया बाजार मधुबनी का हरिराहा में एक पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन
JNA.संतोष कुमार सुमन
राघोपुर, सुपौल।जय बजरंग आदर्श रामलीला मंडली एवं नाट्य कला परिषद नरैहिया बाजार मधुबनी जिला के द्वारा सुपौल जिले के कारजानईन थाना अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में रामलीला का आयोजन एक पखबाड़ा से चल रहा था का समापन समारोह संपन्न हुआ।इस संवंध में मंडली के हेड अनिल कुमार यादव ने बताया कि आज रामलीला के तहत नाटक का कई प्रोग्राम दिखाएं गए हैं ।वहीं हरिराहा ग्राम वासियों सहित आस-पड़ोस के कई ग्राम के ग्रामीणों ने कार्यक्रम में प्रतिदिन भाग लेने की. बात. कही।वहीं नाटक डांस प्रोग्राम में दर्शकों ने आनंद लिए। हलांकि दिनांक 16 नौ 2022 को रात में 1:00 बजे समापन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।कार्यक्रम को सफल वनाने में दिलीप कुमार यादव ,डाला यादव ,मिन्टू झा,रमचन्द्र साह ,दिलीप कुमार यादव, ढलाय यादव ,मिटू झा मनोज यादव ,रमेश कुमार मंडल अध्यक्ष ,पिंटू कुमार ,पत्रकार संतोष कुमार सुमन सहित दर्जनों ग्रामीण व बुद्धिजीवी मौजुद दिखे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :