कार्यकर्ता संगठित हों तो कोई दगा नहीं दे सकते:प्रभारी शुभानन्द मुकेश
पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने में कार्यकर्ताओं की सहभागिता अनिवार्य:बब्लू कुमार मंडल
पत्रकार नगर,खगड़िया/अलौली,(आर आर वर्मा)
सदर प्रखण्ड के काशीमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धुनिमा तथा अलौली प्रखण्ड के सिमराहा में गुरूवार को जनता दल यूनाइटेड का जन संवाद कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश,बिहार विधान सभा महिला बाल विकास समिति की पूर्व सभापति व पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी यादव एवं जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल सहित उनके साथ चल रहे पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।
जन संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क आदि समस्याओं से प्रभारी को अवगत कराया गया । अपने संबोधन में जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी हैं।समाज के हर वर्ग समुदाय के कल्याण के लिए काम करते हुए खगड़िया जिला को परम वैभव तक ले जाना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं के द्वारा बताये गये सभी समस्याओं को ग॔भीरता से लेते हुए समाधान का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि विकास पुरूष नीतीश कुमार जी के अरमानों का संगठन तैयार करना है।यदि हमारी पार्टी संगठन के सभी कार्यकर्ता संगठित हों तो कोई दगा नही दे सकते हैं।सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचायें और हर बूथ पर दस समर्पित लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें यही हमारी अपेक्षा है।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कार्यकर्त्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत पीलर हैं ।आपके ही बदौलत लोग विधायक व सांसद बनते हैं।हमने जब आप कार्यकर्ताओं के बल पर विधायक हुआ करते थे तब क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक काम किया और आज भी काम कर रहे हैं।धुनिमा की सड़क निर्माण के लिए फिर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है।विभागीय प्रक्रिया पुरा होंने के तुरंत बाद सड़क निर्माण कार्य का निविदा होगा और सड़क निर्माण होगा।चिंता करने की जरूरत नहीं।सब काम हो रहा है।उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से आगे आने का अनुरोध किया।कहा जब हमारी पार्टी संगठन मजबूत हो व कार्यकर्ता संगठित हों तो ओजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोई शक्ति प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है।नीतीश कुमार के विकास मॉडल को देश और दुनिया अपना रहे हैं।हमलोग भी उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने पार्टी की रीति, नीति व सिद्धांत के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए लोकतांत्रिक विचारों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हर बूथ पर दस समर्पित लोगों को जोड़ने पर बल दिया।
काशीमपुर के सभा की अध्यक्षता सदर जदयू प्रखण्ड रामप्रकाश सिंह तथा अलौली के सिमराहा के सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सह पंचायत अध्यक्ष ललन कुमार ने की।
जन संवाद कार्यक्रम सभा को जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,सुनील कुमार सिंह, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा, उमेश सिंह पटेल, देवानन्द कुशवाहा, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, अलौली प्रखण्ड के अध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, कमल पटेल, रविश अन्ना, कमल किशोर पटेल, बिक्रम कुमार विद्यार्थी, अंगद कुमार, विकास सिंह, रिंकू सिंह, पूर्व मुखिया दयानन्द पटेल, अमर कुमार, चन्दन कुमार, मिथुन कुमार, मंटू साह, हरेराम यादव, विन्देश्वरी पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया।
सिमराहा के सभा में जिला पार्षद् सत्यनारायण पासवान, फूल कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, हरेराम सिंह, मनीष कुमार सिंह, ऋषि सिंह पटेल,दिलीप साह, किरणदेव कुमार करण,सुभाष पोद्दार, मनोज सिंह, भरत सिंह, रामविनय सिंह, सुबोध सिंह, राम अकबाल साह मुखिया, , रतिलाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई।