ऐतिहासिक व्यसन मुक्ति संकल्प समारोह सम्पन्नजयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा): परम् पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीया माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ एवं जयपुर की प्रमुख समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया! मंच संचालन श्री कमल लोचन जी एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार सूर्य प्रताप सिंह राजावत, नाजिम उद्दीन साहब निशात हुसैन ने किया।लोग चंद हरीरामानी का विशेष योगदान रहा जितने भी अतिथि मेहमान आए उन सभी को अपनी तरफ से भोजन प्रसादी करवाया गया। मुख्य कार्यक्रम विचार गोष्ठी एवं व्यसन मुक्ति संकल्प ,सद्बुद्धि यज्ञ, व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी जन जागृति हेतु हस्ताक्षर अभियान नशा छुड़ाने की दवाओं का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्री बीएल सोनी महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान विशिष्ट अतिथि डॉ वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष, इंडियनअस्थमा केयर सोसाइटी, जयपुर
जन जागृति हेतु हस्ताक्षर अभियान नशा छुड़ाने की दवाओं का वितरण किया गया।
Related articles