जन एकता कल्याण समिति ने मेद्यावी छात्रों को किया सम्मानित
पत्रकार नगर, खगड़िया(पी के ठाकुर).।जन एकता कल्याण समिति, भगत टोल मे सम्मान सह मोघा छात्र छत्राओं को पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्रीतम कुमार तथा मंच संचालन रवि कुमार चौरसिया ने की।समारोह को संबोधित करते हुए प्राईवेट चिल्डरेन एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रभाकर प्रभात ने कहा प्राईवेट स्कूलों में गरीबी रेखा के अन्तर्गत पच्चीस प्रतिशत छात्रों का नामांकन में कहीं कोई परेशानी होने पर सूचित करें,बोले,गरीब बच्चे जो इंटर में पढ़ना चाहते हैं उन्हें पढ़ाने के लिए एसोसिएशन तैयार है।मोके पर आजद कुमार चौरसिया,दिवाकर जी,इंन्द्रदेव सिंह,मनोज कुमार सिंह,सुनील कुमार उर्फ गड्डू भैया,जितेन्द्र सिंह,राम लखन पासवान,संजय मालाकार,सुनील मालाकार,विवेकानंद चौरसिया,मनोज साह,बंटी कुमार,राजेश पोद्वार,कौशल सहनी,सुवोध ठाकुर,राकेश राज,फोटोग्राफर,सहित दजनों लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए।
जन एकता कल्याण समिति ने मेद्यावी छात्रों को किया सम्मानित
Related articles