जन्म भूमि से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई— राज पुरोहित

पुरोहित ने पार्टी नेतृत्व के समक्ष जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा जताई, कहा प्रवासी नेता के रूप में जालौर सिरोही का नाम रोशन किया

सिरोही। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवासी नेता राज के पुरोहित ने आगामी लोकसभा चुनाव में जालौर – सिरोही लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताकर कहा कि मैं अपनी जन्मभूमि के लिए अब काम करना चाहता हूं और कहा की पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो उन्हें विश्वास है कि वे इस क्षेत्र की जनता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे।

शुक्रवार को सिरोही मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब होकर राज के पुरोहित ने कहा कि अबकी बार 400 पार प्रधानमंत्री मोदी पर जनता के विश्वाश की गारंटी के बूते ये लक्ष्य हम प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व के समक्ष जालोर लोकसभा प्रत्याशी के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी करके नाम पर विचार करने का आग्रह किया है। पुरोहित ने कहा कि वे पिछले लंबे अर्से से सांसद चुनाव के लिए अपनी मंशा पार्टी को बता चुके हैं। कहा की एक समय था जब मेरा टिकट तय था लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक्त मुझे मौका नहीं मिल पाया। बताया कि वे महाराष्ट्र के बाद अपनी जन्मभूमि के समग्र विकास को नई दिशा देने का मन में भाव लेकर चल रहे हैं जो विकास इस क्षेत्र का होना चाहिए था उसमें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है उस कसक को मिटाने के लिए वे कृत संकल्प है।

पुरोहित ने बताया कि राजस्थान की धरती से चलकर उन्होंने महाराष्ट्र प्रदेश में विधायक, कॉरपोरेटर, मंत्री, मुख्य सचेतक सहित संगठन में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाल कर सिरोही जालौर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में टिकट मांगने का सभी को अधिकार है और मेरी पृष्ठभूमि राजनीतिक कार्यकर्ता की रही इसलिए वे मादरे वतन की सेवा का भाव लेकर यहां आए हैं।

पुरोहित ने अपनी कार्यशैली के बारे में बताते हुए कहा कि वे हमेशा आक्रामक भूमिका के तौर पर कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं और सदैव जोश जज्बे के साथ अपने आप पर भरोसे से लबरेज होकर जनता की सेवा के साथ-साथ प्रवास में राजस्थानी समाज के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने अपने आप को एक योग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि उन्हें शासन व प्रशासन का अच्छा अनुभव है और उसका लाभ उम्र के इस पड़ाव में अपनी मातृभूमि को देना चाहते हैं।

पुरोहित ने इस मौके पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर उनके नेता राहुल गांधी पर जिम्मेदारियां से भागने के आरोप लगाए और कहा कि वो गठबंधन बीच में छोड़कर यात्रा पर निकल गए इसका मतलब वो अपने माथे कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के आरोप लगाए। पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद को दरकिनार करके देश के उत्थान के लिए केवल चार वर्ग युवा, महिला, किसान, निर्धन को प्राथमिकता दी है। प्रेस वार्ता के दौरान पुरोहित ने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और देश के विकास की गति के लिए इस कालखंड को सभी के लिए गौरवशाली बताया।

Latest articles

Previous articleसक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की तलवार,जानें /Jna अजय वर्मा
Next articleबिहार में सोमवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ तो सबकी नजरें ​नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण पर टिकी थीं. राजद की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि फ्लोर टेस्ट वाले दिन खेला होगा, नीतीश कुमार की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. जीतनराम मांझी ने भी ऐसे संकेत दिए जिससे खेला होने का संकेत मिलने लगा था. लेकिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो घटनाक्रम तेजी से बदला. भाजपा सांसद नित्यानंद राय, जीतनराम मांझी और उनकी पार्टी ‘हम’ के 4 विधायकों को लेकर विधानभवन पहुंचे.

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :