*जनवरी के तीसरे सप्ताह होगा जदयू का सद्भावना बचाओ,देश बचाओ सम्मेलन:बबलू मंडल*
*सम्मेलन के उद्घाटन कर्त्ता होंगे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा*
Jna.गौतम भैयाजी
पत्रकार नगर,खगड़िया, 13 दिसम्बर 2022
पटना में जदयू के राष्ट्रीय परिषद् की बैठक तथा पार्टी के खुला अधिवेशन कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पार्टी के कई बड़े नेताओं से औपचारिक भेंटवार्ता कर खगड़िया वापस आये जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों को बताया कि आगामी जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह खगड़िया में सद्भावना बचाओ – देश बचाओ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्त्ता के रूप में दो दिवसीय दौड़े पर आ रहे जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भाग लेंगे।
श्री मंडल ने बताया कि उक्त सम्मेलन के पश्चात रात में जदयू के द्वारा ग्राम चौपाल भी लगाया जाएगा। श्री कुशवाहा जी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जदयू के द्वारा रात्री में लगाये जाने वाले ग्राम चौपाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगें और समस्याओं के समाधान करने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।
बबलू कुमार मंडल ने बताया कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से औपचारिक भेंटवार्ता के क्रम में खगड़िया आने का अनुरोध किया तो वे मेरा अनुरोध स्वीकार करते हुए आगामी जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह खगड़िया आने की स्वीकृति दे दी है।वहीं जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से भी औपचारिक भेंटवार्ता के दौरान पार्टी सांगठनिक सुदृढ़िकरण विषयक् विस्तृत चर्चा किया।
उन्होंने बताया कि निकट समय में जिला कार्यकारिणी कमिटी का पुनर्गठन करने के बाद उक्त सम्मेलन के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक बुलायी जाएगी।
मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, अंगद कुशवाहा,प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, सुनील कुमार, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा,सुनील कुमार सिंह, लोहा सिंह मुखिया, मनीष कुमार सिंह, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक राय, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह आदि जदयू साथी उपस्थित थे।