18.8 C
Khagaria
Thursday, December 7, 2023
बड़ी खबरें :

जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में उपस्थित 41 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में जनता के समस्याओं की सुनवाई की। उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के अविलंब निराकरण के हेतु निर्देशित किया।जनता दरबार में आज शिकायतकर्ताओं एवं आवेदकों द्वारा सुनवाई हेतु कुल 41 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सुनवाई हेतु प्रस्तुत अधिकतर मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे। ऐसे मामले मुख्य रूप से दाखिल खारिज, भूमि रकबा में सुधार करने, भूमि सुधार उप समाहर्ता से सरकारी जमीन एवं सड़क की जांच कराने, भूमि विवाद, भूमि पर जबरन कब्जा करने, अंचलाधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने, बासगीत पर्चा के जमीन पर अतिक्रमण करने, दाखिल खारिज कराने, जमाबंदी पर रोक लगाने से संबंधित थे।जनता दरबार में प्रस्तुत अन्य मामले पैतृक जमीन एवं बगीचा के बंटवारा करने, राम जानकी मंदिर, हरीपुर के प्रबंधन में कुव्यवस्था, गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर परबत्ता के एक पंचायत में मुखिया निर्वाचित होने, एएनएम को सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिलने, प्रभारी प्राचार्य का विवाद, होमगार्ड ड्यूटी के संबंध में, निलंबन से मुक्त करने, लोक शिकायत का मामला रखने, रास्ता अवरुद्ध करने सदर अस्पताल द्वारा जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, जमीन बंटवारे, भूमि विवाद, दुकान/मकान/ बगीचा सहित सभी संपत्ति पर कब्जा करने, घर उजाड़ने, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड लोन लेने, बिजली विभाग द्वारा पोल गलत जगह पर गाड़ने, फर्जी मामले में फंसाने, इंदिरा आवास की राशि दिलाने, पुत्र द्वारा भरण पोषण नहीं करने, गोली मारने की धमकी देने एवं रंगबाजी के रूप में राशि की मांग करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, बिजली बिल में सुधार कराने, विद्युत कनेक्शन दिलाने, सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर मृतक अनुग्रह अनुदान की राशि दिलाने, निलंबन मुक्त करने के संबंध में, राशन नहीं मिलने, विद्यालय का प्रभार सौंपने इत्यादि से संबंधित थे।इंटर कॉलेज पिपरी नौरंगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कनीय शिक्षक को प्रभारी बनाने एवं अन्य शिक्षक द्वारा खुद को प्रभारी प्राचार्य बनाने के संबंध में शिकायत जनता दरबार में जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के आलोक में विवाद सुलझाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।मानसी में पनीर व्यवसायियों द्वारा केमिकल के प्रयोग से दुर्गंध फैलाने के संबंध में भी जनता दरबार में शिकायत प्रस्तुत की गई। निलंबन से मुक्ति के संबंध में एक चौकीदार द्वारा जिलाधिकारी से फरियाद की गई। आम बगीचा सहित पारिवारिक जमीन के बटवारा के संबंध में जिलाधिकारी ने याची को न्यायालय की शरण में जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार दाखिल खारिज के मामले में भी न्यायालय जाने की सलाह आवेदक को दी गई। मार्केट से संबंधित मामले में जिलाधिकारी ने आवेदक को पुलिस अधीक्षक महोदय के पास भेजा। जनता दरबार में हरिपुर, अलौली में स्थित राम जानकी मंदिर के प्रबंधन में कुव्यवस्था के संबंध में भी एक आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई।जिलाधिकारी ने धैर्य एवं शांतिपूर्वक आवेदकों की बातों को सुना। शिकायतों व समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश के साथ प्राप्त शिकायतों को हस्तगत कराया गया।शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिकायतकर्ता एवं आवेदक जिलाधिकारी द्वारा मामलों की सुनवाई से संतुष्ट नजर आए। रक्षाबंधन का दिन होने के चलते आज जनता दरबार में कम लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को दूर करने का निर्देश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने शिकायतों एवं मामलों की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।जनता दरबार में उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जनक कुमार, जिला निबंधक डॉक्टर यशपाल, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्या श्री, श्री राजन कुमार, श्री विजय कुमार, सुश्री मेधा सिन्हा, आपदा सलाहकार श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे