Homeखगड़िया सदरजनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित 113 लोगों के समस्याओं...

जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित 113 लोगों के समस्याओं एवं शिकायतों की जिलाधिकारी ने की सुनवाई,

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय सभाकक्ष में हर सप्ताह की भांति आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में जनता के समस्याओं की सुनवाई की। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए आवेदकों एवं शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए।आज जिलाधिकारी के समक्ष जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं एवं फरियादियों द्वारा सुनवाई हेतु 113 मामले प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत मामले मुख्य रूप से बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने जमीन पर कब्जा दिलाने, भूमि विवाद, भू अर्जन, रोजगार की मांग, जमीन पर अवैध कब्जा, सड़क अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, लगान रसीद काटने, अतिक्रमण मुक्ति, रंगबाजी करने, जमीन के निबंधन में समस्या, सैनिक भू बंदोबस्ती, अवैध गिरफ्तारी, पोषाहार योजना, भूदान पर्चा जमीन पर कब्जा, प्राथमिकी दर्ज करने, बाढ़ राहत राशि, जमाबंदी कायम करने, कोविड-19 से मृत्यु हेतु मुआवजा प्राप्त करने, आंगनवाड़ी सहायिका पद पर बहाली, जमाबंदी रद्द करने, जमीन पर अतिक्रमण, रिश्वत नहीं देने के कारण दाखिल खारिज नहीं करने, भू अर्जन का मुआवजा इत्यादि से संबंधित थे। सर्वाधिक मामले भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग से संबंधित थे।जिलाधिकारी ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की बात को ध्यान से सुना। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए अपर समाहर्ता भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं पंचायती राज पदाधिकारी ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। शिकायतों व समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश के साथ प्राप्त शिकायतों को हस्तगत कराया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुछ मामलों में त्वरित राहत हेतु निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।जनता दरबार में अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिकायतकर्ता एवं आवेदक जिलाधिकारी द्वारा मामलों की सुनवाई से संतुष्ट नजर आए। महिलाएं भी अपनी शिकायतों की सुनवाई हेतु जनता दरबार में पहुंचीं थीं। प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को दूर करने का निर्देश सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने शिकायतों एवं मामलों की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। लोक सेवक होने के नाते सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है कि उनकी विभागीय योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचे एवं यदि किसी को कोई शिकायत हो, तो उसका त्वरित निराकरण किया जाए।जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री जनक कुमार, जिला निबंधक डॉक्टर यशपाल, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री हरिशंकर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्री कुणाल गौरव, वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार, श्री चंदन कुमार श्री विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here