पत्रकार नगर खगड़िया:एक सरकारी बैठक में भाग लेने हेतु खगड़िया आगमन पर शनिवार को जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला के बिससूत्री प्रभारी मंत्री मदन सहनी का भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री श्री सहनी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को बारी बारी से सुने और लिखित रूप से आवेदन भी लिये।इस क्रम में जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा दुरूस्त कराने,पंचायत जनप्रतिनिधियों का लम्बित मानदेय का भुगतान कराने, जदयू के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमा से मुक्त कराने, गत बाढ़ से प्रभावित रहीमपुर मध्य, दक्षिणी व रहीमपुर उतरी पंचायत सहित जिले के अन्य सभी पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों का लम्बित बाढ़ राहत सहायता छः हजार रुपये का भुगतान कराने सहित जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान हेतु मंत्री का ध्यानाकृष्ट कराया।
वहीं बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला प्रशासन के द्वारा झूठा आरोप लगाकर तथा विभागीय नियमन के अनुपालन किये बगैर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण आवास कर्मियों का अनुबंध रद्द करने से संबंधित मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए निर्दोष आवास कर्मियों को सेवा में पुनर्वापसी कराने व शेष बचे आवास कर्मियों का लम्बित एरियर की भुगतान कराने हेतु कार्रवाई करने की मांग की है।
जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुखिया ने गरीब, नि:सहाय लोगों को राशन कार्ड से नाम हटाने पर रोक लगाने, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन ने मेल मिलाप हो चुके कुत्तूबपुर के दो पक्षों में लम्बित मुकदमा को समाप्त कराने, दान नगर दुर्गा पूजा कमिटी के प्रतिनिधि मंडल ने गत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर चल मुकदमा में नाम दर्ज निर्दोष लोगों को मुकदमा से मुक्त कराने तथा जदयू जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल ने अपने जमीन पर विद्यालय खोलने की मांग मंत्री से की है।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, दीपक कुमार सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, पंकज पटेल, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जिला महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा,रामविलाश महतों,विनय कुमार पटेल, संदीप केडिया, मुन्ना प्रताप मुखिया, प्रवीण कुमार चौरसिया, नीतीश कुमार पटेल, मीडिया सेल के सावन कुमार, अजय मंडल, कमल पटेल,मोहम्मद गफ्फार एवं दीपक पटेल आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
