जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सूप्रीमों व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह तीर छोड़ कमल थामा
ऑन लाईन नेटवर्क/हैदराबाद(रवि राज वर्मा).जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सूप्रीमों. व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की काफी दिनों से सीएम नीतीश के साथ उनकी नाराजगी के बाद आज उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।jna के अनुसार जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वे जेडीयू से राज्यसभा सांसद थे, जो काफी दिनों से सीएम नीतीश के साथ उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही थे,और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।ज्ञात हो कि कल बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लिया था।वहीं हैदराबाद एक कमेटी की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे।हलांकि इससे पूर्व खबर थी कि सिंह ने हैदराबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी में भी हिस्सा लिया है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।ज्ञात हो कि हाल ही में सिंह से नाराजगी के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा था। इसके बाद उनकी नाराजगी सार्वजनिक हो गई।वहीं बिहार सहित देश में चर्चाओं का बाजार राजनीतिक दलों में गुणा भाग करने में लगे दिखे।
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सूप्रीमों व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तीर छोड़ कमल थामा
Related articles