बूथ स्तर पर सच्चे और पक्के साथी को जोड़ने का कार्य तेज:बब्लू कुमार मंडल
खगड़िया/महेंशखूंट/गोगरी: अपने तीसरे चरण के जदयू जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे खगड़िया जनता दल यूनाइटेड के जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश ने अतिथि गृह में जदयू के पदाधिकारियों से मिलने के उपरांत गोगरी प्रखण्ड के महेंशखूंट स्थित कल्याणी विवाह भवन में विधायक प्रतिनिधि व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया एवं गोगरी जमालपुर बाजार स्थित खेतान धर्मशाला में प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल के नेतृत्व में आयोजित जदयू जन संवाद कार्यक्रम सभा में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका एवं उनके साथ आये जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल व अन्य जिला स्तरीय जदयू पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।महेंशखूंट के कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता अरूण केसरी ने की। जबकि मंच संचालन राजेश चन्द्रवंशी ने किया।
संवाद कार्यक्रम में बारी बारी से कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के उपरांत संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश ने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जिला, प्रखण्ड, पंचायत हीं नहीं अपितु बूथ स्तर तक सक्रिय समर्पित लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जिससे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत हो सके।जो भी छोटी छोटी समस्या है उसे हम हर संभव निदान कराने का काम करेंगे।नीतीश कुमार ने विकास की इतनी बड़ी लकीर खींच दिये हैं जिसे कोई ताकत नहीं मिटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन में जो निष्ठा पूर्वक कार्य करते हैं उन्हें पार्टी नेतृत्व भी सम्मान देते रहे हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण निर्विरोध नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद अनिल हेगड़े जी हैं।इसलिए जरूरत है कि पार्टी हित में संगठन का काम अनुशासित व शिष्टाचार में रहकर करते रहे तो वर्ष 2024 एवं 2025 के लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव में सफलता का ऐतिहासिक परिणाम हासिल कर सकते हैं।
श्री शुभानन्द ने कहा कि हम सब विकास पुरुष लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सतरह वर्षों के अंतराल में किये जा रहे तमाम विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है।
जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम सच्चे और पक्के साथियों को बूथ स्तर तक पार्टी संगठन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड का मजबूत और धारदार संगठन खड़ा करने जा रहे हैं, जो सबसे बेहतर संगठन के रूप में उभरेगी और आगामी हर प्रकार के चुनावी महासंग्राम में विजय फतह हासिल कर अपना परचम देश व दुनियां में लहरायेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें हर पंचायत से सक्रिय व समर्पित साथियों की सूची प्रखण्ड अध्यक्षों के द्वारा मिल रही है ; जो प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा।जहां तक स्थानीय समस्याओं की बात है तो उसे लिख कर हमें दें हम निश्चित ही उसका समाधान का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, चन्दन कुमारी,केदार सिंह ,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,रामाशंकर सिंह कुशवाहा,नीतीश कुमार पटेल, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,योगेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, विनय सिंह, धीरेन्द्र सिंह,प्रवीण चौरसिया, चन्दन कश्यप, विजेन्द्र पटेल, दीपक कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं सुनिता मिश्र आदि दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती पर बल दिया।
सभा में जहां कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह ने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए वहीं गोगरी प्रखण्ड के सर्किल नम्बर एक सहित दस पंचायत का शेखर कुमार को प्रभारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
वहीं गोगरी जमालपुर बाजार स्थित खेतान धर्मशाला में भी धर्मदेव पटेल,मन मन बाबा,बॉबी गांधी, जय कुमार सिंन्हा,मोहम्मद नासीर इकबाल, विनय कुमार रोशन एवं रविश अन्ना आदि सैकडों जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश, जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल व अन्य जिला स्तरीय जदयू पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने पर जोड़ दिया गया।
जदयूु संगठन को सशक्त और कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने की कवायद में जुटे प्रभारी शुभानन्द मुकेश
Related articles