खगड़िया सदर (राहुल कुमार) : कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में जनता दल यू० के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने शुक्रवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि 1 मई 2022 रोज रविवार को कचहरी रोड स्थित समाहरणालय के सामने एस्पाइस मीटिंग हॉल में समय करीब 10:30 बजे से बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री, बिहार सरकार, डॉ० संतोष कुमार निराला के उपस्थिति में जिला जद (यू०)अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ सांगठनिक कार्यक्रम तथा दिन के दो बजे से जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विजय सिंह निषाद की मौजूदगी में जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पुनर्गठन व सांगठनिक मजबूती को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।संवाद कार्यक्रम में लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सतरह साल के अंतराल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं प्रगति के लिए जो काम किया जा रहा है उस उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
बतौर श्री मंडल ने उक्त दोनों प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से ससमय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने का अपील किया है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुखिया, प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,रामविलाश महतों,रामाशंकर सिंह एवं मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
वही पूर्व विधान पार्षद् सह पूर्व पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनेलाल मेहता के द्वारा जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के स्वेच्छिक संग्रह अभियान के तहत सहयोग राशि चेक के माध्यम से सुपुर्द किया गया।मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधान पार्षद् श्री मेहता का भूरी भूरी प्रशंसा किया।