जगदूत खबर का असर:आवास वोर्ड,वार्ड नं०-3 में नल-जल से घर-घर में नल से पानी शुरू,प्रशासन को बधाई
पत्रकार नगर (खगड़िया कार्यालय)। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आवास बोर्ड, वार्ड नंबर 3 में नल जल योजना के अंतर्गत महीनों से बंद पड़े लाभुकों को जगदूत न्यूज़ के द्वारा प्राथमिकता से चलाए जाने के बाद नल जल योजना के द्वारा लाभुकों को जल मिलना शुरू हो गया। इस संबंध में वार्ड नंबर 3 के निवासी डॉ कविंद्र कुमार ने बताया की खबर का असर के कारण आज वार्ड नंबर 3 में नल जल योजना के द्वारा लाभुकों को पानी मिलना शुरू हो गया। ज्ञात हो कि कई महीनों से वार्ड नंबर 3 में नल जल योजना से घर-घर में नल रहने के बावजूद भी पानी नहीं मिलने के कारण त्राहिमाम मचा हुआ था ।वही वार्डवासी अमरजीत यादव,चंदन कुमार,साहेब कुमार,संजय यादव,राधे यादब, मोनू रजक,राम रजक,अजीत महतों,पोनों देवी, राधा देवी, दमयन्ती देवी, कौशल्या देवी ने जिला प्रशासन को बधाई दी।