जंगल राज के बिरुद्ध जनता ने नितीश कुमार को बिहार का गद्दी सौंपा और फिर एक वर्ष के अन्दर राजद छोड़ भाजपा के साथ हो गये ओर पलटू राम कहलाए-लोजपा आर

जंगल राज के बिरुद्ध जनता ने नितीश कुमार को बिहार का गद्दी सौंपा और फिर एक वर्ष के अन्दर राजद छोड़ भाजपा के साथ हो गये ओर पलटू राम कहलाए
पत्रकार नगर, खगड़िया।(आर आर वर्मा).नितीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते है नैतिकता का पतन तो2015 मे ही हो गया जब भाजपा छोड़ उस राजद के साथ चले गए जिसके जंगल राज के बिरुद्ध जनता ने नितीश कुमार को बिहार का गद्दी सौंपा और फिर एक वर्ष के अन्दर राजद छोड़ भाजपा के साथ हो गये ओर पलटू राम कहलाए।इनको थूक कर चाटने की आदत पर गई है उक्त बातें खगड़िया जिला लोजपा रा कि समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीशकुमार ने कही।साथ ही उन्होंने कहा कि आज जब बिहार की जनता बाढ सुखार सेत्रस्त है तो बिहार के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए गठबंधन गठबंधन खेल रहे है।बिहार में एकमात्र पार्टी लोजपा रा और उसके नेता चिराग पासवान है जिनको बिहार की जनता का दुःख दर्द से वास्ता है और ओर हर किसी के दुःख दर्द में विना विलम्ब पहुंचे है ओर बिहार के विकास के बारे मे सोचते है ।हमारे पार्टी का वीजन है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जो स्व रामविलास पासवान जी का दिया गया बिहार के विकास का माडल है जिसके लिए चिराग पासवान जी संघर्ष कर रहे है।खुशी होती कि बिहार के विषेश दर्जे के सवाल समेत बिहार के विकास के मुद्दे पर गठबंधन बदलते इन्हें तो अपनी कुर्सी बचाने से मतलब है जिसके लिए सांप ओर सीढी वाला खेल खेल रहे है इसने बिहार की राजनीतिक संस्कृति को बदनाम करने का काम किया है।प्रदेश सचिव रतन पासवान ने कहा कि नितीश कुमार के पी एम बनने का सपना अगले सात जन्म में भी पुरा नहीं होगा इनको मुख्यमंत्री बनने लायक भी जनता बोट नहीं देता है पी एम वाली बात नितीश जी के लिए मात्र मुंगेरी लाल का हसीन सपना जैसा है ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम पहले भी अकेले तीन सीट जीतकर खगड़िया मे अपनी मजबूत उपस्थिति दिखा चुके है और आगे भी जिले में लोजपा रा मजबूती के साथ जनता के लिए संधर्ष करता रहेगा ।इस अवसर पर अतिपिछड़ा सेल के राष्ट्रीय महासचिव अफरोज आलम प्रधानमहासचिव शम्मी पासवान जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरुण पासवान, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सेल साजीम रजवी ,प्रदेश महासचिव एस सी एस टी अनन्त पासवान,कामदेव पासवान जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान ,पवन पासवान, जिला उपाध्यक्ष ई रुपक ,लोकेश जी प्रखंड अध्यक्ष मन्टू पासवान, नवल कुमार, अरुण यादव, शम्भू यादव, महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया कुमारी,रविन्द्र पासवान दिनेश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :