मधेपुरा (अनसार आलम) पैना पंचायत के छोटकी बढोना में अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें एक घर सहित घर में रखें बाईक व साईकिल सहित नगदी दस हजार रुपये जलकर राख हो गया।
यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब 2 बजे रात्रि की बताया गया है।सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि आग भयानक रूप ले चुकी थी अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों में भी आग अपनी चपेट में ले लेती।
अगलगी की घटना के बाद अग्नि पीड़ित पैना पंचायत के छोटकी बढोना वार्ड 2 निवासी अशोक शर्मा की पत्नी सुंदरी देवी नेम जिओ को आवेदन देकर बताया है कि उनके घर में रात करीब 2:00 बजे अचानक आग लगने से घर में रखे बहुत सामान जलकर राख हो गया उसी घर में रखे एक बाइक बीआर 11एच 8548 एवं एक साइकिल कृषि में उपयोग लाने वाले स्प्रे मशीन और एक बकरी अलमीरा उसने रखे हुए गिनती कपड़े बर्तन दस नगद सहित खाने पीने की सामान जलकर राख हो गई उन्होंने बताया है
कि उन्हें सरकारी नियमानुसार मुआवजा दी जाए अग्नि पिरित ने उन्होंने सीओ से गुहार लगाई। इस बाबत अग्नि प्रीत को देखने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम ने बताया कि अग्नि पीड़ित को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने के लिए वे अधिकारी से बात करेंगे