37.6 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

छोटकी बढोना में एक घर मे लगी आग बाईक,साइकिल सहित लाखो की सम्मति खाक

मधेपुरा (अनसार आलम) पैना पंचायत के छोटकी बढोना में अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें एक घर सहित घर में रखें बाईक व साईकिल सहित नगदी दस हजार रुपये जलकर राख हो गया।

यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब 2 बजे रात्रि की बताया गया है।सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि आग भयानक रूप ले चुकी थी अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों में भी आग अपनी चपेट में ले लेती।
अगलगी की घटना के बाद अग्नि पीड़ित पैना पंचायत के छोटकी बढोना वार्ड 2 निवासी अशोक शर्मा की पत्नी सुंदरी देवी नेम जिओ को आवेदन देकर बताया है कि उनके घर में रात करीब 2:00 बजे अचानक आग लगने से घर में रखे बहुत सामान जलकर राख हो गया उसी घर में रखे एक बाइक बीआर 11एच 8548 एवं एक साइकिल कृषि में उपयोग लाने वाले स्प्रे मशीन और एक बकरी अलमीरा उसने रखे हुए गिनती कपड़े बर्तन दस नगद सहित खाने पीने की सामान जलकर राख हो गई उन्होंने बताया है

कि उन्हें सरकारी नियमानुसार मुआवजा दी जाए अग्नि पिरित ने उन्होंने सीओ से गुहार लगाई। इस बाबत अग्नि प्रीत को देखने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम ने बताया कि अग्नि पीड़ित को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने के लिए वे अधिकारी से बात करेंगे

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे