Homeखगड़िया सदरछात्र राजद के आंदोलन की हुई बड़ी जीत 2900 कॉलेज फीस को...

छात्र राजद के आंदोलन की हुई बड़ी जीत 2900 कॉलेज फीस को घटाकर 1600 किया-रौशन

जगदूत न्यूज एजेन्सी
पत्रकार नगर,खगडिया।आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को छात्र राजद के आंदोलन की हुई बड़ी जीत 2900 कॉलेज फीस को घटाकर 1600 किया गया फीस साथ में बढ़ाई गई छात्रों की कई सुविधाएं।jna के अनुसार मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र राजद के द्वारा जारी अनिश्चितकालीन तालाबंदी हड़ताल के पांचवा दिन मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि एवं छात्र राजद नेताओं के बीच काफी देर तक वार्ता चली वार्ता के बाद छात्र नेताओं के द्वारा की जा रही मांग फीस वृद्धि वापस लेने के सवाल पर अंततः समझौता के लिए तब तैयार हुआ जब फीस ₹1900 से घटाकर ₹1600 किया गया था जिसको जिसके बढ़ाए गए फीस को पूर्णता माफ करने के लिए हो रहे आंदोलन को तब जाकर समाप्त होने की सहमति बनी जब उस फीस को घटाकर 1600सौ किया गया पूर्णता फीस माफ नहीं होने तक आंदोलन जारी रहने के धमकी पर विश्वविद्यालय प्रशासन को पुनः दोबारा छात्र राजद के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और सर्वदलीय छात्र संगठन की बैठक बुलाकर आपसी सहमति के साथ उन्नीस सौ को घटाकर 1600 फीस किया गया और साथ में छात्र राजद के नेताओं ने एवं प्रतिनिधियों ने छात्रों को निम्नलिखित तरीके का मूलभूत सुविधा देने की बात कही गई 3 महीने की तय सीमा के भीतर छात्र राजद नेता रौशन कुमार सरवन कुमार यादव, मनीष यादव, रवि यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि 1600 रुपया फीस छात्र देंगे लेकिन बदले में गरीब छात्र फंड ,खेल सामग्री ,कॉमन रूम, छात्र संघ चुनाव ,खेल कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, सभी महाविद्यालयों में शिक्षक की कमी को दूर करने जैसे तमाम तरह की मूलभूत सुविधाओं को 3 माह के भीतर उपलब्ध कराने की बात पर छात्र राजद नेताओं एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सहमति बनी तब जाकर छात्र राजद नेताओं ने अपनी सहमति 1600 फीस पर हां भर दी जिसका समर्थन सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधि के द्वारा किया गया वही वहीं छात्र एनएसयूआई छात्र जदयू के मनीष कुमार, रवि कुमार ,आदर्श कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि तय समय के भीतर विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम तरह की सुविधाएं मूलभूत सुविधाएं महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में मुहैया करा दें अन्यथा हम लोग फिर से अपनी मूलभूत सुविधाओं के अधिकार के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसमें छात्र राजद के सरवन कुमार रवि कुमार मनीष कुमार प्रिंस कुमार संतोष कुमार राजा यादव छात्र एनएसयूआई से रवि कुमार मनीष कुमार अनुज कुमार लव कुमार शशि कुमार छात्र जदयू से मनीष कुमार शशि कुमार एआईडीएसओ से विजय कुमार आदर्श कुमार एवं अन्य कई छात्र संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here