छपरा जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग़ गांव में हुआ पटाखा विस्फोट..

छपरा संवादाता:- जगदीप कुमार की रिपोर्ट बिग ब्रेकिंग:-छपरा जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग़ गांव में हुआ पटाखा विस्फोट..
.आपको बताते चले की अवैध रूप से उधोग चला रहे थे जिसकी भनक तक किसी को नही लगी..लेकिन किसी कारण वश आज एकाएक पटाखा विस्फोट होने लगा जिससे मौके वरदात पर तीन लोगो की मौत होने की सूचना मिल रही है तो वही कई व्यकित की घायल होने की सूचना मिल रही है जिसे घायल व्यकित की बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।तो वही आस पास के घर भी ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील हो गई है आशंका जताई जा रही है कुछ व्यकित अभी भी मलबे के अंदर दबे होने की जानकारी मिल रही है एवं उस जगह के कुछ घर भी ध्वस्त होने की जानकारी मिल रही है।यह घटना की जानकारी जैसे ही थाना को मिली तो अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच तत्काल के लिए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।इस घटना को लेकर छपरा जिला में एक अलग ही दहसत पैदा हो रही है।मौके वरदात पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है एवं पुलिस प्रशाशन अपने तहकीकात में जुट गए हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :