मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम):चौसा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े धूम धाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय नार्शिंग दिवस
मुख्य अथिति पुरैनी प्रभारी डॉ बिनय कृष्ण प्रसाद व चौसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित किया सम्मान समारोह का अयोजन। वही चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि नर्स के अलावा बहुत बड़े मेडिकल है पहले वह मैथमेटिक्स पढ़ाई करती थी। और उसमें भी पूरे भव्य का पढ़ाई करती थी। लेकिन मॉर्निंग में वाक कर रही थी। उस समय उसको लगा कि मुझे भगवान कॉल किया है। तुम क्या कर रही हो।तुम समाज का सेवा करो। फिर उसने घर में लड़ाई झगड़ा कर जबरदस्ती नर्सिंग का पढ़ाई करके और उस समय एजूकेट परिवार रहता था। उसके परिवार का कहना था। कि नर्स में नहीं जाओ उसके विरोध व बावजूद भी वह घर से लड़ाई झगड़ा करके जर्मनी या कहीं और जाकर पढ़ाई की और फिर नर्स की ट्रेनिंग ली। फिर उसके बाद कॉलेज में पढ़ाई की, उस समय सोशल डाटा ऑपरेटर थी। फिर वह देखा कि सोल्जर का बहुत डेथ हो रहा है। मतलब गोली लगने से नहीं डेथ हो रहा है। बल्कि डेरिया ,कॉलरा से और टाइफाइड से डेथ हो रहा था। उसके बाद उसने पूरा ऑब्जर्वर मे काम की लेकिन वहां से उसको सेंटेंस का कोई रिपोटेसन फाउंड नहीं था। उस समय आ रहा था।जा रहा था। मर रहा था।सबसे ज्यादा उस सेंटेंस पर काम की लेकिन मोटीरेम 6 मंथ में दो से 4 % घट गया। फिर उसका गवर्नमेंट बजाप्ता मैं जितना आर्मी ऑफिसर हॉस्पिटल था। उसमें वर्क की तब जाकर अपना इंस्टिट्यूट खोली तब जाकर कॉलेज खोली। दस जगह जा के पढाई की उस समय शादी भी नहीं की थी। लास्ट मे वह बीमार भी पर गई। अंत तक नर्स मे काम करते रही। और मरने के दो साल बाद सरकार ने उसका इतना बड़ा काम देख कर एलान किया। इस दिन नर्स जन्म दिन मनाएंगे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज अहमद ने बताया कि, स्वास्थ्य की टीम भी आप लोग को सारी सुविधा देगी। वही आपलोग को प्रोवाइड करना चाहिए, और जहां तक हो सकता है। मैनेजमेंट आप लोगों को मदद करेंगे। आप लोग मेहनत कीजिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा सपोर्ट है। आप लोगों के साथ हम लोग कोशिश करके आप लोगों को एचएससी से सीएचसी तक जहां तक हो आपलोगो को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।वही मौके पर चौसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, मुख्य अतिथि के रुप में पुरैनी प्रभारी डॉ बिनय कृष्ण प्रसाद , एवं चौसा अस्पताल प्रबन्धक मोहम्मद शाहनवाज अहमद अंसारी, एवं चौसा के तत्कालीन प्रभारी स्वास्थ्य प्रबन्धक अरुण कुमार राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबधेश साफी, केयर इंडिया प्रबन्धक हिमांशु कुमार सिंह,
स्टाप नर्स लोकेंद्र कुमार शर्मा, स्टाप नर्स बनवारीलाल, स्टाप नर्स राजू कुमार एक्सरे टेक्नीशियन नवनीत कुमार, लेखापल राजिव कुमार, एसटीएस मयंक, डाटा ऑपरेटर प्रणव कश्यप, लेब टेक्नीशियन आशीष कुमार ,
स्थापना लेखपाल सुमित कुमार ,
जीएनएम किरण कुमारी, जीएनएम सविता कुमारी, एनम रूपम कुमारी,रेखा कुमारी, पिंकी कुमारी ,आरती कुमारी ,रूपम ओम, अंजू कुमारी ,शुशीला कुमारी, तरन्नुम प्रवीण, कल्पना कुमारी, डाटा ऑपरेटर बालकृष्ण कुमार,मनीष कुमार ,नरेंद्र कुमार, अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
चौसा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े धूम धाम से मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय नार्शिंग दिवस
Related articles