चौसा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गीता नारायण हॉस्पिटल का किया निरीक्षण।
जगदूत न्यूज चौसा, मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग मधेपुरा की टीम ने बुधवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक के पास चल रहे गीता नारायण हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मधेपुरा सदर अस्पताल के डॉक्टर रंजना कुमारी ,डॉ मुकेश कुमार सिंह ने गीता नारायण हॉस्पिटल के संचालक डॉ रिंकेश कुमार रवि उर्फ डॉ आर के रवि से कई आवश्यक कागजात की मांग की गई। इस बाबत सिविल सर्जन मधेपुरा ने बताया कि पूर्व में चौसा से निजी क्लीनिक के लिए गीता नारायण हॉस्पिटल के द्वारा निबंधन के लिए आवेदन दिया गया था उसी आलोक में मधेपुरा सदर अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम गठित कर निबंधन से पूर्व हॉस्पिटल में आवश्यक सामग्रियों की जांच पड़ताल के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी इस दौरान टीम के द्वारा गीता नारायण हॉस्पिटल से कई आवश्यक कागजात जांच के लिए लिया गया है। जांच उपरांत अगर कागजात में कमी आई तो हॉस्पिटल का निबंधन अस्वीकृत कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी कागजात अगर पूर्ण पाई गई तो उनका निबंधन पूर्ण कर दिया जाएगा। इस बाबत गीता नारायण हॉस्पिटल के संचालक डॉ रिंकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके रवि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल आए थे। आवश्यक कागजात की मांग की गई कागजात को टीम के हाथों से सोपी गई है।